पार्टी वियर के साथ आजकल मेसी बन का खूब चलन बढ़ गया है। अगर आपकी पार्लर वाली ऐन वक्त पर मौजूद नहीं है तो भी आप घर में आसानी से मेसी बन बनाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
मेसी बन बनाने के लिए बालों का सॉफ्ट होना बहुत जरूरी है। आप हेयर वॉश के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें। अब आपके बाल मेसी बन के लिए तैयार हैं।
अगर आप अप लिफ्ट मेसी बन बनाना चाहती हैं ब्लैक बैंड की मदद से अपलिफ्ट पोनीटेल बनाएं और लास्ट में बालों को आधा राउंड करके बैंड से बाहर निकालें। बचे बालों को रोल कर लें।
आपको बचे बालों को ऊपर की तरफ रोल करना है और फिर बैंड से बांध लेना है। आप चाहे तो सेफ्टी के लिए हेयर 2 हेयर पिन भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
भले ही मेसी बन में थोड़े बाल खुले-खुले से लगते हैं लेकिन आपको बालों को टाइट बांधना है ताकि बन आसानी से खुल न जाए।
आप मेसी बन बनाने के बाद कॉम्ब की मदद से कुछ बालों को बाहर निकाल सकती हैं। ऐसे बन में फ्रिंजेस भी खूब सुंदर लगती हैं।
अगर आपके बाल छोटे हैं और आप मेसी बन बनाना चाहती हैं तो मार्केट से आर्टिफिशियल बन 100 रु में भी खरीद सकती हैं।
आर्टिफिशियल बन कई रंगों में उपलब्ध होते हैं। आपको अपने बालों के रंग के अनुसार ही बन चुनना चाहिए। बालों की पोनीटेल बनाकर उसे फोल्ड करें और फर बन को लगा लें।