Hindi

ऐन वक्त पर पार्लर वाली हो गई गायब! 10 Min में ऐसे घर पर बनाएं मेसी Bun

Hindi

साड़ी-लहंगे में मेसी बन

पार्टी वियर के साथ आजकल मेसी बन का खूब चलन बढ़ गया है। अगर आपकी पार्लर वाली ऐन वक्त पर मौजूद नहीं है तो भी आप घर में आसानी से मेसी बन बनाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेयर वॉश के बाद करें कंडीशनर

मेसी बन बनाने के लिए बालों का सॉफ्ट होना बहुत जरूरी है। आप हेयर वॉश के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें। अब आपके बाल मेसी बन के लिए तैयार हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सबसे पहले बनाएं पोनीटेल

अगर आप अप लिफ्ट मेसी बन बनाना चाहती हैं ब्लैक बैंड की मदद से अपलिफ्ट पोनीटेल बनाएं और लास्ट में बालों को आधा राउंड करके बैंड से बाहर निकालें। बचे बालों को रोल कर लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऊपर की तरफ बाल करें रोल

आपको बचे बालों को ऊपर की तरफ रोल करना है और फिर बैंड से बांध लेना है। आप चाहे तो सेफ्टी के लिए हेयर 2 हेयर पिन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बालों को बांधे टाइट

भले ही मेसी बन में थोड़े बाल खुले-खुले से लगते हैं लेकिन आपको बालों को टाइट बांधना है ताकि बन आसानी से खुल न जाए। 

Image credits: pinterest
Hindi

हल्के बालों को करें फ्री

आप मेसी बन बनाने के बाद कॉम्ब की मदद से कुछ बालों को बाहर निकाल सकती हैं। ऐसे बन में फ्रिंजेस भी  खूब सुंदर लगती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

करें आर्टिफिशलन बन इस्तेमाल

अगर आपके बाल छोटे हैं और आप मेसी बन बनाना चाहती हैं तो मार्केट से आर्टिफिशियल बन 100 रु में भी खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें बालों का रंग

आर्टिफिशियल बन कई रंगों में उपलब्ध होते हैं। आपको अपने बालों के रंग के अनुसार ही बन चुनना चाहिए। बालों की पोनीटेल बनाकर उसे फोल्ड करें और फर बन को लगा लें। 

Image Credits: pinterest