पुराने नहीं नए ब्लाउज का जमाना, Alaya के 10 डिजाइन से सखियों को जलाना
Other Lifestyle May 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मिरर वर्क जैकेट ब्लाउज
किसी भी पार्टी वियर साड़ी और लहंगे के लिए अलाया का ये मिरर वर्क ब्लाउज कमाल का है। ये जैकेट पैटर्न का ब्लाउज है, जो कि उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
क्रॉप शर्ट कॉलर ब्लाउज
एक्ट्रेस ने आइवरी कलर के एथनिक आउटफिट के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस क्रॉप शर्ट पैटर्न वाले कॉलर ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक प्लंजिंग ब्लाउज
एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की साड़ी के साथ मैचिंग में डीप नेक प्लंजिंग ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस ब्लाउज में वे बेहद ही हॉट लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रोड स्ट्रैपी ब्लाउज
एक्ट्रेस ने प्रिंटेड लहंगे के साथ मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस ब्रोड स्ट्रैपी ब्लाउज से उनके लुक में चार चांद लग रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी सिल्वर शिमरी ब्लाउज
एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर के लहंगे के साथ मैचिंग कलर का वी नेक शिमरी ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इसमें वे कहर बरपा रही हैं और ये काफी सेसी लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज
एक्ट्रेस ने येलो कलर की साड़ी के साथ मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस ब्लाउज को आप भी रिक्रिएट करके पहन सकते हैं। ये काफी कम बजट में आसानी से सिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
डीप हार्ट नेक ब्लाउज
एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस डीप हार्ट नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस बहुत हॉट लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑरेंज रफल्ड ब्लाउज
एक्ट्रेस ने प्रिंटेड स्कर्ट के साथ मैचिंग ऑरेंज कलर का ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस रफल्ड ब्लाउज में अलाया बेहद ही सिजलिंग लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फर पैटर्न V नेक ब्लाउज
प्लाजो से लेकर स्कर्ट तक पर इस तरह का फर पैटर्न V नेक ब्लाउज कमाल का लुक देगा। आप इसे आइवरी कलर में ही लें ताकि ऑरिजनल फर की तरह लुक क्रिएट हो सके।