100 टका लगेंगी रईसजादी, जब पहनेंगी ये 10 तरह की साड़ी
Other Lifestyle Jan 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
स्टोन वर्क साड़ी
जाह्नवी कपूर ने पीच कलर का स्टोन वर्क ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन रखी है। ब्लाउज पर भी हैवी वर्क है। इस तरह की साड़ी ना सिर्फ महंगी आती है, बल्कि एक रईस लुक भी देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस साड़ी
अंकिता लोखंडे लाइट पर्पल कलर का सीक्वेंस साड़ी पहन रखी है। इसमें वो गजब की हसीन लग रही हैं। गले में डायमंड नेकलेस उनको और अमीर बना रही है। आप भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम साड़ी में आलिया भट्ट एलिगेंट लुक दे रही हैं। कांजीवरम साड़ी कई रेंज में आती हैं। एक अच्छी कांजीवरम साड़ी 10 हजार से शुरू होती है।
Image credits: instagram
Hindi
पटोला साड़ी
मलाइका अरोड़ा पटोला साड़ी में कयामत लग रही हैं। अच्छी पटोला साड़ी लाखों में आती है। लेकिन पटोला साड़ी की कई कॉपी साड़ी भी मार्केट में मिलती है। जिसे पहनकर आप रईसजादी लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी साड़ी
शादी में या इवेंट में अगर आप ट्रेडिशनल तरीके से बनारसी साड़ी पहनकर जाती है तो हर किसी की निगाहें आपकी तरफ होती हैं। ये आपको रॉयल लुक देती है।
Image credits: shivangikasliwalbanaras instagram
Hindi
चंदेरी साड़ी
चंदेरी साड़ी को ना सिर्फ कैरी करना आसान होता है। बल्कि ये आपकी खूबसूरती में चार-चांद जोड़ देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन की साड़ी
प्लेन साटन की साड़ी काफी शाइनिंग करती है। इस तरह की साड़ी जब आप पहनकर कहीं निकलती है तो लोग आपके लुक की तारीफ करते हैं। साटन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज जरूर एक्ट्रेस की तरह पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी वर्क की साड़ी
जरी और सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी भी बहुत खूबसूरत लगती है। लेकिन अगर आप साड़ी के साथ जैकेट का फ्यूजन टच दे देते हैं तो आप काफी स्टाइलिश महसूस कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेडी टू वियर सीक्वेंस साड़ी
सीक्वेंस साड़ी में कई तरह की वैराइटी आती है। इन दिनों इस तरह की साड़ी ट्रेंड में भी है। तो अपने वार्डरोब में एक सीक्वेंस साड़ी जरूर कैरी करें।