Hindi

Sheikh Hasina की नायाब कीमती साड़ियां, जिसके आगे अच्छे-अच्छे फेल!

Hindi

हथकरघा साड़ी

बंगाल की माटी और कल्चर से जुड़ी ये साड़ी बहुत बेस्ट है। यह साड़ी महिलाओं के लिए पारंपरिक बुनी हुई हथकरघा साड़ी है, जिसका रंग ग्रीन है। कैजुअलवियर और फॉर्मलवियर में इसे पहन सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन एंड गोल्डन सिल्क साड़ी

इस खूबसूरत साड़ी का प्रिंट बेहद आकर्षक है। इसपर ग्रीन एंड गोल्डन प्रिंट बना हुआ है जो कि सुंदरता में चार चांद लगा रहा है। आप इस साड़ी को अपने किसी खास को भी गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन हैंडलूम साड़ी

इस साड़ी में आपको एक नहीं बल्कि कई प्रिंट डिजाइन व रंग विकल्प मिल जाएंगे। इसे आप पार्टी, उत्सव, शादी, पारंपरिक परिधान जैसे अवसर पर पहन सकती हैं। इसे आप मम्मी को भी गिफ्ट दे सकती है।

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड वर्क बॉर्डर कॉटन साड़ी

यह हैंडलूम कॉटन साड़ी थ्रेड वर्क बॉर्डर के साथ आ रही है। हर फैशनेबल महिला की अलमारी के लिए यह साड़ी एक अच्छा विकल्प है, जो ग्लैमरस और स्पेशन दिखाती है।

Image credits: socila media
Hindi

बाटिक बगरू साड़ी

यह हैंडलूम कॉटन लिनन साड़ी ग्रीन और सफेद रंग में आ रही है। इस साड़ पर हैंड ब्लॉक कलमकारी बाटिक बगरू वर्क है। जो कि इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है। 

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड वर्क ट्रांसपेरेंट कॉटन साड़ी

इस तरह की साड़ी में आपको और भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे। थ्रेड वर्क ट्रांसपेरेंट कॉटन साड़ी को आप त्योहारी पहनावे, पार्टी और ऑफिस में पहनने के लिए चुनें। ये एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: social media
Hindi

इकत हैंड ब्लॉक मुल्मुल साड़ी

महिलाओं के लिए इकत हैंड ब्लॉक प्रिंट कॉटन मुल्मुल साड़ी कमाल लगती है। ऐसी साड़ी को 100% मुलायम सूती मलमल फैब्रिक और नैचुरल रंगों के साथ बनाया जाता है। साथ ही ये बॉडी हगिंग होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क फैब्रिक साड़ी

अगर आप किसी ऑफिशल जगह पर पहनने के लिए साड़ी देख रही हैं, तो शेख हसीना की ये साड़ी आपके कलेक्शन के लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इसको मुलायम सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

बूटी स्टाइल हैंडलूम साड़ी

इस साड़ी को 100% शुद्ध सूती धागे का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इस पर सफेद कड़ाई का डिजाइन बहुत ही आकर्षक लग रहा है। आप इस साड़ी को गोल्डन और सफेद रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: social media

लोहड़ी पर लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी श्रद्धा आर्या जैसे 10 बॉडी फिटेड सूट

सर्दी में स्टाइल की नहीं बजेगी बैंड, सोनम के 10 विंटर लुक करें कॉपी

बिग बॉस की ऐश्वर्या ने इस डाइट से घटाया 7 किलो वजन, आप भी करें फॉलो

Lohri 2024 में पहनें ये 10 डिजाइनर सूट, पड़ोस की आंटी उतारेंगी नजर