Hindi

शादी में भौजाई को गिफ्ट दें गोल्ड, 2G में बनवा लें ट्रेंडी ब्रेसलेट

Hindi

चेन डिजाइन ब्रेसलेट

शादी में भाभी को अगर आप कुछ सोने में गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस तरीके का चेन डिजाइन का ब्रेसलेट दे सकती हैं। ये आराम से 2 ग्राम में बन जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन ब्रेसलेट

मंगलसूत्र डिजाइन ब्रेसलेट भी खूब ट्रेंड में है। आप अपनी भाभी को इस तरीके का चैन और मंगलसूत्र डिजाइन का ब्रेसलेट भी 2 ग्राम में बनवा कर दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लाइटवेट ब्रेसलेट डिजाइन

अगर आपकी भाभी के पतले हाथ है और आप कुछ डेलिकेट गोल्ड उन्हें गिफ्ट देना चाहती हैं, तो आप इस तरीके का पतली सी चेन में ब्रेसलेट लें, जिसमें बीच में एक पेंडेंट दिया है।

Image credits: social media
Hindi

मोतियों के डिजाइन वाला ब्रेसलेट

2 ग्राम गोल्ड में आप इस तरीके से गोल्ड का बड़ा सा मोती और आजू-बाजू डिटेलिंग डिजाइन दिया हुआ चेननुमा ब्रेसलेट भी अपनी भाभी को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

2 ग्राम ब्रेसलेट डिजाइन

2 ग्राम गोल्ड में आप इस तरीके का हैवी लुक वाला ब्रेसलेट भी अपनी भौजाई को दे सकते हैं। इसे 22 कैरेट सोने में बनवाएं और ड्युरेबिलिटी बढ़ाएं।

Image credits: social media
Hindi

डेलिकेट चार्म्स ब्रेसलेट

इस तरीके के चार्म्स लटके हुए डेलिकेट सा पतला ब्रेसलेट बहुत ही खूबसूरत लगता है। नई नवेली दुल्हन ऑफिस में इस तरह का ब्रेसलेट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कड़ा डिजाइन ब्रेसलेट

भाभी को शादी में गिफ्ट करने के लिए आप कड़े डिजाइन का ब्रेसलेट भी दे सकती हैं। जिसमें आगे स्टोन वर्क किया गया है।

Image credits: social media

पंजाबी मां हो मुस्लिम पिता, ऐसे में बेबी बॉय के Z से टॉप-20 यूनिक नाम

Machine vs Hand wash: वूलन कपड़ों की धुलाई कैसे करें

Trending ऑफ शोल्डर के नए Designs, इन 7 Blouse ने मचा रखी धूम

Plain Full Sleeve ब्लाउज लगेगा डिजाइनर, 1 मीटर कपड़े में किफायती Ideas