शादी में भाभी को अगर आप कुछ सोने में गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस तरीके का चेन डिजाइन का ब्रेसलेट दे सकती हैं। ये आराम से 2 ग्राम में बन जाएगा।
मंगलसूत्र डिजाइन ब्रेसलेट भी खूब ट्रेंड में है। आप अपनी भाभी को इस तरीके का चैन और मंगलसूत्र डिजाइन का ब्रेसलेट भी 2 ग्राम में बनवा कर दे सकते हैं।
अगर आपकी भाभी के पतले हाथ है और आप कुछ डेलिकेट गोल्ड उन्हें गिफ्ट देना चाहती हैं, तो आप इस तरीके का पतली सी चेन में ब्रेसलेट लें, जिसमें बीच में एक पेंडेंट दिया है।
2 ग्राम गोल्ड में आप इस तरीके से गोल्ड का बड़ा सा मोती और आजू-बाजू डिटेलिंग डिजाइन दिया हुआ चेननुमा ब्रेसलेट भी अपनी भाभी को गिफ्ट कर सकते हैं।
2 ग्राम गोल्ड में आप इस तरीके का हैवी लुक वाला ब्रेसलेट भी अपनी भौजाई को दे सकते हैं। इसे 22 कैरेट सोने में बनवाएं और ड्युरेबिलिटी बढ़ाएं।
इस तरीके के चार्म्स लटके हुए डेलिकेट सा पतला ब्रेसलेट बहुत ही खूबसूरत लगता है। नई नवेली दुल्हन ऑफिस में इस तरह का ब्रेसलेट कैरी कर सकती हैं।
भाभी को शादी में गिफ्ट करने के लिए आप कड़े डिजाइन का ब्रेसलेट भी दे सकती हैं। जिसमें आगे स्टोन वर्क किया गया है।