Hindi

Plain Full Sleeve ब्लाउज लगेगा डिजाइनर, 1 मीटर कपड़े में किफायती Ideas

Hindi

स्क्वायर नेक बैलून स्लीव ब्लाउज

प्लेन कपड़ा लेकर आप इस तरह का स्क्वायर नेक बैलून स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे आप साड़ी या लहंगा पर वियर करके कमाल लगेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्विन फैब्रिक प्लेन ब्लाउज

आप बिना किसी कढ़ाई या वर्क के थोड़ा ग्लैम लुक चाहती हैं तो इस तरह का पफ स्लीव ब्लाउज, सीक्विन फैब्रिक लेकर कस्टमाइज करा सकती हैं। इसे वीनेक में बनाएंगी तो लुक उभरकर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर शीयर स्लीव ब्लाउज

फ्रंट बटन के साथ आप इस तरह का स्टैंड कॉलर शीयर स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको रेट्रो वाइब देगा। इसे बनवाने में फैब्रिक भी कम लगेगा और ये सस्ते में आपको डिजाइनर लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बंदगला पैटर्न फुल स्लीव ब्लाउज

आप अपने किसी भी पसंदीदा कलर में सादा फैब्रिक लेकर इस तरह का सोबर बंदगला पैटर्न फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ नेक जूलरी भी उभरकर फैंसी लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज

आप फ्रंट में डट्स डलवाकर इस तरह का सादा राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें आप हेमलाइन पर सेम फैब्रिक के टसल्स लगवाएंगी तो लुक कमाल लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

वेलवेट डीप नेक फुल स्लीव ब्लाउज

शादी-पार्टी के लिए क्रिएटिव और किफायती आइडिया की तलाश में हैं तो वेलवेट डीप नेक फुल स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें स्टाइल के लिए आप शोल्डर पर पफ बनवा लें।

Image credits: pinterest

सूखे लिप्स का क्या रोना? होंठों को नम रखेंगी Moist Matte Lipstick

8 ब्लैक सिल्क साड़ी डिजाइन, गोरे बदन पर लगा देगी चार-चांद

साड़ी-लहंगा की बढ़ा देगी शान, रेशमी बालों में लगाएं ये 8 खूबसूरत गजरा

शॉर्ट Girls दिखेंगी सुपर Cool, कॉपी करें Shweta Tripathi से Hairstyle