साड़ी के साथ श्वेता त्रिपाठी ने रिबन को रैप किया है जो कि सुपर कूल लुक दे रहा है। साड़ी के साथ ऐसा हेयरस्टाइल शॉर्ट गर्ल्स को लंबा दिखाएगा।
आजकल मेसी हेयरबन का खूब चलन बढ़ चुका है। अपनी स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए आप भी पार्टी लुक के साथ मेसी हेयर बन बना क्लासी लुक दें।
अगर आपके बाल लंबे हैं तो ट्विस्ट रैप पोनीटेल करके आप वेस्टर्न वियर लुक को इनहेंस कर सकती हैं। स्ट्रेट हेयर में ऐसा हेयरस्टाइल अच्छा लगता है।
अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आप लंबे बालों में सिंपल ब्रेड बनाकर फैशनेबल दिख सकती हैं। ये लुक साड़ी-सूट के साथ खूब जमेगा।
पिकनिक या आउटिंग के लिए बाहर जा रही हैं तो जींस लुक में साइड ब्रेड विद ओपन हेयर आपको गॉर्जियस लुक देंगे। ऐसे हेयरस्टाइल से उम्र भी कम दिखती है।
वेस्टर्न लुक के साथ आपको क कर्ल ओपन हेयर रखने चाहिए। सेंटर पार्ट की जगह साइड पार्ट लुक को अपनाएं और गॉर्जियस लुक पाएं।
ट्रेडीशनल लुक को इनहेंस करने के लिए लंबे बालों वाली लड़कियां परंदे संग लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल लुक क्रिएट कर सकती हैं।
भाई की हल्दी से भी गाढ़ा चढ़ेगा रंग, फंक्शन में पहनें 9 लड्डू पीला सूट
एथनिक से वेस्टर्न तक, यामी के ये Hair Style हर मौके के लिए है परफेक्ट!
Bob Cut Hair पर धांसू लगेंगे Yami Gautam के ट्रेंडी लहंगा और साड़ी
हैवी जूलरी का श्रृंगार रहेगा अधूरा, जबतक नहीं पहनेंगी 8 रजवाड़ी साड़ी