Hindi

Bob Cut Hair पर धांसू लगेंगे Yami Gautam के ट्रेंडी लहंगा और साड़ी

Hindi

फ्रिल साड़ी+ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

यामी गौतम जैसे आपके बाल भी छोटे हैं, लेकिन आप साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके के स्ट्राइप वाली फ्रिल डिजाइन की साड़ी पहन सकती हैं। उसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कर्ली हेयर के साथ पहनें फ्लेयर लहंगा

अगर आपके शॉर्ट कर्ली हेयर है और आप इंडियन अटायर पहनना चाहती हैं, तो डार्क और लाइट ब्लू के कॉन्बिनेशन में फ्लेयर लहंगा पहनें। इसके साथ डीप नेक चोली पहने और चोकर सेट डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी करें वियर

शॉर्ट हेयर गर्ल्स पर कॉटन सिल्क या स्टिफ फैब्रिक की साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। जैसे यामी गौतम ने बेज कलर की साड़ी कैरी की। उसके साथ स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैटेलिक लहंगा लुक

यामी गौतम की तरह दुबली पतली लंबी लड़कियों पर इस तरह का हाई वेस्ट मैटेलिक लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके ऊपर थ्रेड वर्क का काम किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी करें ट्राई

शॉर्ट हेयर गर्ल्स पर आइवरी कलर की ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ कंट्रास्ट में ब्लैक कलर का सिल्क का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉट पिंक लहंगा करें ट्राई

बॉब कट हेयरस्टाइल वाली गर्ल्स पर इस तरीके का हॉट पिंक कलर का लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। जिस पर गोल्डन कलर का जरी का काम किया है। इसके साथ रेड और पिंक कलर की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

शॉर्ट हेयर गर्ल्स पर इंडो वेस्टर्न ड्रेस बहुत स्टाइलिश लगती है। आप गोल्डन कलर के कोर्सेट ब्लाउज के साथ फ्रिल डिजाइन वाली शिमरी साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

हैवी जूलरी का श्रृंगार रहेगा अधूरा, जबतक नहीं पहनेंगी 8 रजवाड़ी साड़ी

टेलर की झंझट खत्म... 500 में खरीद लें Batik Print Blouse

लगेंगी 20 की कमसिन कली, जब स्टाइल करेंगी गौहर खान की 8 साड़ी

कुंदन या एमराल्ड, दुल्हन के लाल रंग के जोड़े पर जचेंगे ये 7 जेवर