कुंदन या एमराल्ड, दुल्हन के लाल रंग के जोड़े पर जचेंगे ये 7 जेवर
Other Lifestyle Nov 23 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
ब्राइडल लहंगे पर ज्वेलरी को लेकर है कंफ्यूजन
अधिकतर इंडियन ब्राइड्स अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा पहनती हैं। उनके पास ज्वेलरी के ऑप्शन बहुत कम होते हैं। हम आपको बताते हैं लाल रंग के लंहगे पर आप कौन सी ज्वेलरी पहन सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
टेंपल ज्वेलरी
लाल रंग के शादी के जोड़े के साथ आप टेंपल ज्वेलरी को पेयर कर सकती हैं। इसके साथ आपको आपको ट्रेडिशनल लुक मिलता है। आप ग्लैम मेकअप के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कुंदन सेट
कुंदन के हैवी चोकर सेट ट्रेडिशनल लुक देते हैं और लाल रंग के साथ बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इसमें इंडियन स्किन टोन अच्छे से उभर कर आती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल नेकलेस
रेड और व्हाइट कॉम्बिनेशन भी बहुत आई प्लेज़ेंट और खूबसूरत लगता है। ब्राइड्स अगर अपने लुक को एन्हांस करना चाहती हैं, तो मोतियों का हैवी नेकलेस कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
एमराल्ड ज्वेलरी
रेड लहंगे के साथ ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। यह मोनोक्रोम लुक को ब्रेक भी करता है और बहुत खूबसूरत लगता है। आप गोल्डन बेस में एमराल्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
रानी हार
रेड कलर के ब्राइडल लहंगे या साड़ी के ऊपर सतलड़ा रानी हार बहुत खूबसूरत लगता है। इसके साथ पहले आप चोकर सेट पेयर करें, फिर इस रानी हार को गले में पहने।
Image credits: social media
Hindi
डायमंड ज्वेलरी
डायमंड ज्वेलरी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप एलिगेंट लुक अपनी वेडिंग में अपनाना चाहती हैं, तो डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स और मांग टीका भी डायमंड का लगाकर अपने बिग डे को स्पेशल बनाएं।