सेलेब्स इंस्पायर्ड Kalamkari Saree Design देख, खरीदने को मचल उठेगा जी
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:instagram
Hindi
देखें कलमकारी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन
बॉलीवुड सेलेब्स की पसंदीदा कलमकारी साड़ियों पर एक नजर। विद्या बालन से लेकर पूजा हेगड़े तक, जानिए कौन सी डिजाइन है ट्रेंड में और कैसे आप भी पा सकती हैं ये खूबसूरत लुक।
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर कलमकारी साड़ी
विद्या बालन को बॉलीवुड की साड़ी क्वीन कहा जाता है, इनके पास साड़ी के भथेरे कलैक्शन है, जिसमें से एक ये कलमकारी साड़ी, जो ब्लैक बॉर्डर के साथ आपको मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
मिक्स कॉटन कलमकारी साड़ी
पूजा हेगड़े की ये मिक्स कॉटन कलमकारी साड़ी दिखने में बेहद स्टाइलिश और कमाल की लग रही है, इसे आप शादी, ऑफिस और दूसरे इंवेंट में पहन सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कटवर्क बॉर्डर कलमकारी साड़ी
कटवर्क बॉर्डर के साथ काजोल ने बेहद खूबसूरत कलमकारी साड़ी पहनी है, ये साड़ी बेहद खूबसूरत है, जिसे शादी जैसे इंवेट में पहना जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
हैंड प्रिंट कलमकारी साड़ी
कलमकारी साड़ी में चाहते हैं, कुछ खास तो आप ऐसे हैंड प्रिंट कलमकारी के ओरिज्नल साड़ी को भी ट्राई कर सकते हैं। ये साड़ी दिखने में क्लासी और पहनने में कंफर्टेबल है।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल कलमकारी साड़ी
टीवी की प्यारी बहू शगुन की तरह आप सिंपल कलमकारी साड़ी को इस तरह सीक्वेन स्ट्रेप वाले ब्लाउज के साथ बहुत खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं।