बैकलेस ब्लाउन नहीं पहनना चाहती है और साथ ही एक्सपोज भी करना है तो नेट के ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। कीहोल सीक्वेंस बैक ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक देगा।
नेट के ब्लाउज में आप पर्ल की लेस भी जुड़वा सकती हैं जिससे ब्लाउज का बैक लुक इनहेंस हो जाएगा और आपकी सस्ती साड़ी भी महंगी दिखेगी।
ट्रेंडी डिजइन के ब्लाउज में आप बैक में वी नेक ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ ही लहंगे पर भी खूब खिलेंगे।
बैक डिजाइन में प्लेन नेट से कवर करने की भूल बिल्कुल न करें। आपको थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क वाले खूबसूरत ब्लाउज पार्टी वियर के लिए सिलवाने चाहिए।
ब्लाउज के बैक का लुक भी फ्रंट की तरह स्टाइलिश दिखना चाहिए। आप जरी वर्क वाले नेट ब्लाउज में की होल डिजाइन चुनें।
आप नेट के ब्लाउज में फुल के बजाय बड़े नेकलाइन वाले ब्लाउज भी जोड़ सकती हैं। साथ में लूज स्लीव्स बना लुक में चार चांद लगवाएं।