बैकलेस कहलाए बिना सिजलिंग दिखेगा Look, चुनें 7 Net बैक ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
कीहोल सीक्वेंस बैक ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउन नहीं पहनना चाहती है और साथ ही एक्सपोज भी करना है तो नेट के ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। कीहोल सीक्वेंस बैक ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक देगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पर्ल वर्क नेट ब्लाउज
नेट के ब्लाउज में आप पर्ल की लेस भी जुड़वा सकती हैं जिससे ब्लाउज का बैक लुक इनहेंस हो जाएगा और आपकी सस्ती साड़ी भी महंगी दिखेगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
बैक वी नेक ब्लाउज
ट्रेंडी डिजइन के ब्लाउज में आप बैक में वी नेक ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ ही लहंगे पर भी खूब खिलेंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी नेट ब्लाउज
बैक डिजाइन में प्लेन नेट से कवर करने की भूल बिल्कुल न करें। आपको थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क वाले खूबसूरत ब्लाउज पार्टी वियर के लिए सिलवाने चाहिए।
Image credits: PINTEREST
Hindi
जरी वर्क नेट बैक ब्लाउज डिजाइन
ब्लाउज के बैक का लुक भी फ्रंट की तरह स्टाइलिश दिखना चाहिए। आप जरी वर्क वाले नेट ब्लाउज में की होल डिजाइन चुनें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ट्रांसपेरेंट बैक ब्लाउज डिजाइन
आप नेट के ब्लाउज में फुल के बजाय बड़े नेकलाइन वाले ब्लाउज भी जोड़ सकती हैं। साथ में लूज स्लीव्स बना लुक में चार चांद लगवाएं।