Hindi

पार्टी हो या कैजुअल आउटिंग, Sanjeeda Shaikh सी साड़ी पहन लूटे महफिल

Hindi

ब्लैक फ्लोरल साड़ी

पार्टी वियर के लिए महिलाओं की पहली पसंद ब्लैक साड़ी होती है। आजकल फ्लोरल ट्रेड में है। आप दोनों का कॉम्बिनेशन देखते हुए संजीदा जैसी साड़ी चुनें। बाजार में 2 हजार तक ये मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल बॉर्डर वर्क साड़ी

जरूरी नहीं है हमेशा भारी साड़ी पहनी जाए। आप चौड़े एंब्रॉयडरी वाले ग्रे साड़ी पहनकर भी स्टाइलिश दिखेंगी। साड़ी में ब्रॉड जाली वर्क है। मार्केट में इस तरह की साड़ी 2k तक मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

अब वाइब्रेंट कलर की बजाय बेंज कलर खूब पसंद किये जा रहे हैं। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो लाइटवेट चौड़े बॉर्डर वाली ऐसी साड़ी चुनें। ये 1 हजार तक मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी

सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। जहां पूरी सा़ड़ी को प्लेन रखते हुए बॉर्डर हैवी रखा जाता है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और नो जूलरी के साथ लुक पूरा किया। 

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

पार्टी में सिजलिंग दिखना चाहती हैं तो संजीदा शेख जैसी रेडी टू वियर साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन पर्पल साड़ी मैचिंग क्रिस्टल ब्लाउज के साथ टीमअप की जो ग्लैमरस लग रही है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

सर्दी हो गर्मी कॉटन साड़ी महिलाओं को खूब पसंद आती हैं। संजीदा में रेड साड़ी को राउंड नेकलाइन वाले वेलवेट ब्लाउज के साथ पहना है। आप भी ये कॉम्बिेशन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल-व्हाइट साड़ी

सिंपल साड़ी में यूनिक कैसे दिखना है ये संजीदा से सीखें। एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी वियर की है, जिसमें गोल्ड मोती वर्क किया है। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट गोल्डन ब्लाउज संग लुक पूरा किया।

Image credits: instagram

सिंपल ब्लाउज और लहंगे की बढ़ेगी शान, दर्जी से लगवाएं ये खूबसूरत 5 लटकन

फैशनेबल डीवा बन ऑफिस में दिखाएं रुबाब! पहनें 7 Stylish Crop Blazer

बनारसी हो या सिल्क, ये Patchwork Blouse देंगे हर साड़ी को रॉयल लुक!

उर्फी की राह पर Khushi Kapoor, पहन डाली छल्ले से बनी ब्लैक साड़ी