Hindi

बनारसी हो या सिल्क, ये Patchwork Blouse देंगे हर साड़ी को रॉयल लुक!

Hindi

देखें पैचवर्क ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

पैचवर्क ब्लाउज के नए डिजाइन देखें जो आपकी साड़ी को रॉयल लुक देंगे। फुल स्लीव से लेकर सिंपल डिजाइन तक, हर तरह की साड़ी के लिए परफेक्ट!

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव पैचवर्क ब्लाउज

पैच वर्क ब्लाउज की असली खूबसूरती तो फुल स्लीव में ही देखने को मिलती है। ब्लाउज की ये डिजाइन लहंगा और साड़ी सभी के साथ पिट बैठेगी और आउटफिट को यूनिक लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री-फोर्थ स्लीव मल्टी कलर पैचवर्क ब्लाउज

मल्टी कलर पैचवर्क और थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ ये ब्लाउज आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाएगी। ये ब्लाउज कॉटन, शिफॉन, ऑर्गेंजा सभी के साथ मैच होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी पैचवर्क ब्लाउज

एंब्रॉयडी वर्क से सजी ये पैच वर्क ब्लाउज साड़ी हो या फिर लहंगा, किसी के साथ भी आसानी से पेयर की जा सकती है। सिंपल साड़ी के साथ इस तरह की हैवी ब्लाउज साड़ी की शान बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक पैचवर्क ब्लाउज

ब्लाउज की ये डिजाइन और फैब्रिक सिल्क और बनारसी साड़ी के लिए परफेक्ट है। वी नेक और थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ ब्लाउज की ये डिजाइन साड़ी की शान को बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल पैचवर्क ब्लाउज

साड़ी चाहे कैसी भी हो, इस तरह के सिंपल पैचवर्क ब्लाउज किसी भी कलर की साड़ी के साथ मैच होगी और साड़ी को दूसरे ब्लाउज की जरूरत नहीं होगी। 

Image credits: Pinterest

उर्फी की राह पर Khushi Kapoor, पहन डाली छल्ले से बनी ब्लैक साड़ी

कमर पर ठहर जाएंगी पिया की तिरछी नजर, स्टाइल करें ट्रेंडी कमरबंद

जाह्नवी Vs खुशी कपूर: साड़ी स्टाइलिंग में किस पर कौन पड़ता है भारी ?

बेबो जैसी दिखेंगी आप, पार्टी में पहनें Kareena Kapoor जैसे इयररिंग्स