Hindi

जाह्नवी Vs खुशी कपूर: साड़ी स्टाइलिंग में किस पर कौन पड़ता है भारी ?

Hindi

बॉलीवुड में दो बहनों का जलवा

बॉलीवुड में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के स्टाइल का डंका बजता है। दोनों बहनें अपनी दिवंगत मां श्री देवी का नाम रोशन कर रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइल में एक दूसरे पर भारी

जाह्नवी कपूर मूवी इंडस्ट्री में पैर जमा चुकी हैं, लेकिन खुशी कपूर ने अभी कदम रखा है। लेकिन स्टाइल में एक दूसरे पर भारी पड़ती हैं। यहां उनके कुछ साड़ी लुक दिखाएंगे जो कमाल के हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी नेट की साड़ी

जाह्नवी कपूर साड़ी में ट्रेडिशनल और बोल्ड दोनों लुक के लिए जानी जाती हैं। पिंक और स्काई कलर के ड्यूल शेड्स नेट की साड़ी में वो पारंपरिक लुक दे रही हैं। 

Image credits: janhvi kapoor/Instagram
Hindi

साड़ी में मूवी का टच

जाह्नवी कपूर ने बैट-बॉल और क्रिकेट मैदान की बीच के थीम पर इस साड़ी को डिजाइन कराया है। वो इस व्हाइट और मैरुन साड़ी में कमाल की लग रही हैं। 

Image credits: Instagram / janhvikapoor
Hindi

ब्लैक साड़ी में जाह्नवी का गॉर्जियस लुक

ब्लैक साड़ी में जाह्नवी कपूर गॉर्जियस लुक दे रही हैं। फुल स्लीवस शिमरी ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है। आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल पर्पल टिशू साड़ी में जाह्नवी

गोल्डन सीक्वेंस वर्क के ब्लाउज के साथ जाह्नवी ने पेस्टल पर्पल टिशू साड़ी पहना है। उन्होंने इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप किया है। ज्वेलरी भी काफी लाइट रखा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

खुशी का ट्रेडिशनल लुक

बेबी प्रिंट ब्लू कलर की साड़ी में जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। बालों का बन और मिनिमल मेकअप के साथ साड़ी को स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी में खुशी कपूर का जलवा

पतली कमर और अपनी लंबाई को फ्लॉन्ट करने के लिए खुशी कपूर ने शिफॉन की सीक्वेंस सवर्क से सजी साड़ी चुनी है। पिंक कलर की साड़ी के साथ उन्होंने सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

ड्यूल शेड्स में खुशी ने शिमरी साड़ी को बेहद ही स्टाइलिश वे से कैरी किया है। डीप वी नेक ब्लाउज साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है। उनके इस साड़ी को आप वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

छल्ले वाली साड़ी

साड़ी स्टाइलिंग में खुशी कपूर अपनी बहन जाह्नवी से एक कदम आगे चली गई जब उन्होंने छल्ले से बनी ये ब्लैक साड़ी पहनीं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ उनकी ये यूनिक साड़ी हर कोई देखता रह गया। 

Image credits: Instagram

बेबो जैसी दिखेंगी आप, पार्टी में पहनें Kareena Kapoor जैसे इयररिंग्स

डिशवॉशर में भूलकर भी ना धोएं ये 8 बर्तन, हो सकता है बड़ा नुकसान

Komal Pandey से पहनें 10 प्लंजिंग नेक दिलकश ब्लाउज, पिया का जलेगा जिया

सुहाग को नहीं लगेगी नजर ! गलें में पहनें Evil Eye Mangalsutra