बेबो जैसी दिखेंगी आप, पार्टी में पहनें Kareena Kapoor जैसे इयररिंग्स
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
डैंगलर इयररिंग्स डिजाइन
सिल्वर डैंगलर इयररिंग्स में करीना का लुक देखते हैं। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न दोनों टाइप ड्रेस के साथ वियर क्लासी लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क इयररिंग्स
सीक्वेन साड़ी के साथ करीना कपूने एमराल्ड इयररिंग्स वियर किये हैं। वैसे तो ये बहुत महंगा होगा हालांकि सी ग्रीन स्टोन वर्क पर आप मिलता-जुलता इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड चांदबालियां
करीनी की कंधे तक आने वाली गोल्ड चांदबालियों ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। आप पार्टी में दूर से नजर आना चाहती हैं तो तुरंत वॉर्डरोब में शामिल करें। 500 की रेंज में ये मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर लॉन्ग इयररिंग्स
दीया डिजाइन में करीना कपूर के लॉन्ग इययरिंग्स प्लेन सूट-साड़ी हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। यहां ब्रास के साथ गोल्ड वर्क किया गया है। मार्केट में ऐसे इयररिंग्स मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड झुमके
करीना कपूर के ऑक्सीडाइज्ड झुमके कानों की शोभा बढ़ा रहे हैं। आप गोल्ड और चमक-धमक पहनकर बोर हो गई हैं तो इन्हें चुनें। ये अफॉर्डेबल होने के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर इयररिंग्स
सीक्वेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट लुक देते हुए करीना कपूर ने सिल्वर इयररिंग्स पहने हैं। अगर आप लाइटवेट जूलरी की तलाश में हैं तो इसे चुनें। मार्केट में 200 रुपए तक ये मिल जायेंगे।।