कोमल पांडे ने इस हैवी साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडरी वाला प्लंजिंग ब्लाउज को कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज शादी-पार्टी में काफी ज्यादा क्लासी लुक देते हैं।
छोटे ब्रेस्ट साइज वाली लड़कियां अगर स्कर्ट या साड़ी पर इस तरह के प्लंजिंग राउंड नेक कॉलर ब्लाउज पहनती हैं तो उनका रूप और भी खिल जाएगा। इससे आपका रूप खिल उठेगा।
डीप वी नेक प्लंजिंग ब्लाउज को कोमल ने बड़ी खूबसूरती से पहना है। ऐसे ब्लाउज स्कर्ट्स और लहंगा पर काफी जचते हैं। इसे पहनने पर नेकलेस को भी काफी स्पेस मिल जाता है।
इस तरह के स्वीटहार्ट नेक प्लंजिंग ब्लाउज काफी यूनिक लुक देते हैं। ऐसे डिजाइन ब्राइड्स पर काफी खूबसूरत नजर आते हैं। इसे आप किसी प्लेशल डे पर भी पहन सकती हैं।
यूं तो हर कोई वी नेक वाले प्लंजिंग ब्लाउज ही पहनता है लेकिन इस तरह के यू नेकलाइन वाले प्लंजिंग ब्लाउज भी हसीन लगते हैं और आपको सबसे अलग दिखाते हैं।
बिड्स तो झुमकों और नेकलेस में भी जचते हैं को फिर ब्लाउज पर कैसे नहीं सुंदर लगेंगे। इस तरह के बीडेड वन शोल्डर ब्लाउज आप सबसे अलग दिखने के लिए बनवा सकती हैं।
कुछ ही लड़कियां हैं जिनपर हेक्सागॉन नेक ब्लाउज अच्छे लगते हैं। आप भी अपनी पर्सनैलिटी की निखारने के लिए इस तरह के नेक वाले प्लंजिंग ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
इस तरह का बोल्ड इन्फिनिटी प्लंजिंग नेक ब्लाउज आपका कॉन्फिडेंस बुस्ट करता है। अगर आप ब्लाउज को थोड़ा मोनोक्रोम इफेक्ट देना चाहती हैं तो इस तरह के पैटर्न को कैरी कर सकती हैं।
इस तरह के ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेक वाले प्लंजिंग ब्लाउज तो कैरी करना आपका कॉन्फिडेंस बुस्ट करता है। बस ध्यान रहे कि लहंगा या साड़ी के साथ ब्लाउज का कलर मैच होना चाहिए।