कमर पर ठहर जाएंगी पिया की तिरछी नजर, स्टाइल करें ट्रेंडी कमरबंद
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
पर्ल लेयर कमरबंद डिजाइन
कई लेयर में मोतियों का बना हुआ बेल्ट-स्टाइल कमरबंद भी एलिगेंट और रॉयल लुक देता है। हल्दी, मेहंदी और क्लासिक ब्राइडल लुक के लिए आप इसे चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रैडिशनल गोल्ड कमरबंद डिजाइन
आप ट्रैडिशनल गोल्ड कमरबंद डिजाइन चुन सकती हैं। जिसमें मंदिर डिजाइन, देवी-देवताओं के मॉडल या जटिल नक्काशी हो। इसे शादी या धार्मिक फेस्टिवल में पहनकर पारंपरिक लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन स्टडेड कमरबंद डिजाइन
गोल्ड या सिल्वर बेस पर डायमंड, रूबी, एमराल्ड या मल्टीकलर स्टोन जड़ा हुआ ऐसा स्टोन स्टडेड कमरबंद डिजाइन चमकदार और ग्लैमरस लुक देते हैं। पार्टी, रिसेप्शन या इंगेजमेंट में वियर करें।
Image credits: social media
Hindi
सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद डिजाइन
सिल्वर मेटल के ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद चुनें जिन पर ट्रेडिशनल पैटर्न बने होते हैं। यह विंटेज और बोहो लुक देता है। आप इन्हें इंडो-वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक के साथ पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन वर्क कमरबंद डिजाइन
कुंदन स्टोन्स के साथ इंट्रीकेट डिजाइन और फ्लोरल पैटर्न हमेशा रिच और रॉयल अपील देता है, खासकर लहंगे के साथ।
Image credits: social media
Hindi
मीनाकारी कमरबंद डिजाइन
रंग-बिरंगे या योले मीनाकारी वर्क के साथ डिजाइन किया गया कमरबंद, ट्रेडिशनल और कलरफुल वाइब्स देता है। इसे त्योहार, संगीत या शादी में जरूर पहनें।
Image credits: social media
Hindi
टैसल्स और लटकन वाले कमरबंद डिजाइन
कमरबंद के सिरे पर टैसल्स और छोटे-छोटे झुमके लगे होते हैं। यह नटखट और हल्का-फुल्का लुक देता है। आप इन्हें शादी की रस्मों में पहन सकती हैं।