Hindi

उर्फी की राह पर Khushi Kapoor, पहन डाली छल्ले से बनी ब्लैक साड़ी

Hindi

खुशी कपूर की यूनिक स्टाइल

खुशी कपूर आए दिन अपने स्टाइल से लोगों को हैरान परेशान करती हैं। वेस्टर्न आउटफिट में ज्यादा नजर आने वाली जाह्नवी की पहन जब इंडियन पहनती हैं तो बवाल काटती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी में दिखाया जलवा

खुशी कपूर ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी  में अपने जलवे बिखरेती नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर के छल्ले से बनी साड़ी पहनीं। जो काफी यूनकि थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

साटन ब्लाउज के साथ तन को ढका

खुशी कपूर ने छल्ले से बनी साड़ी में अपने तन को ढकने के लिए साटन का ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुना। ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी की डिटेलिंग काफी यूनिक

साड़ी में लाखों प्लास्टिक के बने ब्लैक छल्ले को जोड़ा गया। फिर साड़ी में चमक जोड़ने के लिए हर जगह एडी नग को फिक्स किया गया। साड़ी की डिटेलिंग काफी यूनिक थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

बेवी बेयर और डायमंड ईयरिंग्स के लुक किया पूरा

खुशी कपूर ने इस अनोखी साड़ी को वेबी कर्ल हेयर और डायमंड नेकलसे से पहना थाय़ हाथों में सिंपल ब्रेसलेट डाल रखा था। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी में भी बिखेरा हुस्न का जलवा

जाह्नवी कपूर से लंबी खुशी कपूर साड़ी में ज्यादा स्टाइलिश नजर आती हैं। उनका यह ड्यूल शेड्स शिमरी साड़ी लुक भी जानदार थी। वेडिंग सीजन में आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

कमर पर ठहर जाएंगी पिया की तिरछी नजर, स्टाइल करें ट्रेंडी कमरबंद

जाह्नवी Vs खुशी कपूर: साड़ी स्टाइलिंग में किस पर कौन पड़ता है भारी ?

बेबो जैसी दिखेंगी आप, पार्टी में पहनें Kareena Kapoor जैसे इयररिंग्स

डिशवॉशर में भूलकर भी ना धोएं ये 8 बर्तन, हो सकता है बड़ा नुकसान