Hindi

फैशनेबल डीवा बन ऑफिस में दिखाएं रुबाब! पहनें 7 Stylish Crop Blazer

Hindi

सोनम कपूर का क्रॉप ब्लैक ब्लेजर

एक्ट्रेस सोनम कपूर कॉलर वाले क्रॉप ब्लैक ब्लेजर में नजर आईं। सोनम ने ओवर साइज्ड शर्ट पहनी है जिसमें ब्लेजर कमाल लुक दे रहा है। आप भी ऐसा लुक ऑफिस के लिए क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: own
Hindi

ब्राउन क्रॉप ब्लेजर

लूज पैंट के साथ शर्ट और ब्राउन क्रॉप ब्लेजर भी ऑफिस लुक के लिए बेस्ट च्वाइज साबित हो सकता है। आप फिटिंग वाली पैंट भी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बिना कॉलर का लूज क्रॉप ब्लेजर

ऑफिस लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करें और एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ब्लेजर चुनें। बिना कॉलर का लूज क्रॉप ब्लेजर भी ऑफिस में आपको गजब पर्सनालिटी देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड ब्लेजर

जरूरी नहीं है कि आप प्लेन ब्लेजर ही ऑफिस के लिए चुनें। शॉर्ट स्कर्ट से मैच खाता प्रिंटेड क्रॉप ब्लेजर भी आपको ग्लैमरस बना सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक कॉलर क्रॉप ब्लेजर

आपने लंबे ब्लेजर जरूर पहने होंगे। इस बार स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए ब्लैक कॉलर क्रॉप ब्लेजर को वॉर्डरोब में शामिल करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट डिजाइन ब्लेजर

कटआउट डिजाइन ब्लेजर देखने में ज्यादा ही फैशनेबल दिख रहा है। ऐसे क्रॉप ब्लेजर के नीचे मैचिंग कलर की स्लीवलेस टॉप वियर करें। 

Image credits: pinterest

बनारसी हो या सिल्क, ये Patchwork Blouse देंगे हर साड़ी को रॉयल लुक!

उर्फी की राह पर Khushi Kapoor, पहन डाली छल्ले से बनी ब्लैक साड़ी

कमर पर ठहर जाएंगी पिया की तिरछी नजर, स्टाइल करें ट्रेंडी कमरबंद

जाह्नवी Vs खुशी कपूर: साड़ी स्टाइलिंग में किस पर कौन पड़ता है भारी ?