फैशनेबल डीवा बन ऑफिस में दिखाएं रुबाब! पहनें 7 Stylish Crop Blazer
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:own
Hindi
सोनम कपूर का क्रॉप ब्लैक ब्लेजर
एक्ट्रेस सोनम कपूर कॉलर वाले क्रॉप ब्लैक ब्लेजर में नजर आईं। सोनम ने ओवर साइज्ड शर्ट पहनी है जिसमें ब्लेजर कमाल लुक दे रहा है। आप भी ऐसा लुक ऑफिस के लिए क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: own
Hindi
ब्राउन क्रॉप ब्लेजर
लूज पैंट के साथ शर्ट और ब्राउन क्रॉप ब्लेजर भी ऑफिस लुक के लिए बेस्ट च्वाइज साबित हो सकता है। आप फिटिंग वाली पैंट भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बिना कॉलर का लूज क्रॉप ब्लेजर
ऑफिस लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करें और एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ब्लेजर चुनें। बिना कॉलर का लूज क्रॉप ब्लेजर भी ऑफिस में आपको गजब पर्सनालिटी देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड ब्लेजर
जरूरी नहीं है कि आप प्लेन ब्लेजर ही ऑफिस के लिए चुनें। शॉर्ट स्कर्ट से मैच खाता प्रिंटेड क्रॉप ब्लेजर भी आपको ग्लैमरस बना सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक कॉलर क्रॉप ब्लेजर
आपने लंबे ब्लेजर जरूर पहने होंगे। इस बार स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए ब्लैक कॉलर क्रॉप ब्लेजर को वॉर्डरोब में शामिल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
कटआउट डिजाइन ब्लेजर
कटआउट डिजाइन ब्लेजर देखने में ज्यादा ही फैशनेबल दिख रहा है। ऐसे क्रॉप ब्लेजर के नीचे मैचिंग कलर की स्लीवलेस टॉप वियर करें।