Hindi

सिंपल ब्लाउज और लहंगे की बढ़ेगी शान, दर्जी से लगवाएं ये खूबसूरत 5 लटकन

Hindi

देखें लटकन की डिजाइन

सिंपल ब्लाउज और लहंगे को खूबसूरत बनाने के लिए इन 5 ट्रेंडी लटकन डिजाइन्स को देखें। कश्मीरी एम्ब्रॉयडरी, धागा वर्क, मिरर वर्क, और कौड़ी - हर तरह के लटकन के लिए डिजाइन आइडिया।

Image credits: Instagram
Hindi

कश्मीरी एंब्रॉयडरी वर्क लटकन

कश्मीरी एंब्रॉयडरी वर्क वाले ऐसे लटकन भी काफी ट्रेंडी और ट्रेडिश्नल लुक देते हैं।कश्मीरी एंब्रॉयडरी वर्क के साथ साथ इसमें खूबसूरती से मिरर का इस्तेमाल कर रहा है, जो शाइन कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

धागा वर्क लटकन

धागा वाले लटकन सिंपल तो होते ही है, लेकिन यदि इसे गोटा और गुच्छों में लगाया जाए, तो यह ब्लाउज और साड़ी के साथ खूब जचेंगे। इस तरह के सिंपल लटकन के साथ अच्छे लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर एंट धागा वर्क लटकन

मिरर वाले इस खूबसूरत लटकन की खूबसूरती की बखान जितनी की जाए उतनी कम है। इस खूबसूरत लटकन में फूल, मिरर और धागे से बने लटकन है जो लहंगा और ब्लाउज के साथ लगाए जा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कौड़ी वाले लटकन

कौड़ी वाले लटकन आपके ब्लाउज, लहंगा, शरारा और शूट भी के साथ खूब जचेंगे। इस तरह के लटकन को आप अपने हल्दी आउटफिट के लिए बनवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन पैचवर्क लटकन

लेस और पैचवर्क की मदद से तैयार इस सीक्वेन लटकन को आप लहंगा और साड़ी दोनों के साथ लगवा सकते हैं।

Image credits: Instagram

फैशनेबल डीवा बन ऑफिस में दिखाएं रुबाब! पहनें 7 Stylish Crop Blazer

बनारसी हो या सिल्क, ये Patchwork Blouse देंगे हर साड़ी को रॉयल लुक!

उर्फी की राह पर Khushi Kapoor, पहन डाली छल्ले से बनी ब्लैक साड़ी

कमर पर ठहर जाएंगी पिया की तिरछी नजर, स्टाइल करें ट्रेंडी कमरबंद