Hindi

चेस्ट नहीं लगेगा फ्लैट, स्मॉल ब्रेस्ट पर कमाल लगेंगे 5 Blouse Neckline

Hindi

डीप नेक ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज में कुछ नया और स्टनिंग ट्राई करना चाहती हैं तो इसे मिड से डीप नेक और ब्राड स्ट्रैप ऐड कराकर पहनें। इससे ये ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बहुत ही क्लासी लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड स्लीव प्लंजिंग नेक ब्लाउज

स्मॉल बस्ट में आप जितनी डीप नेकलाइन रखेंगी, फिगर उतना ही सेक्सी लगेगा। इस बार आप साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह का ब्रॉड स्लीव प्लंजिंग नेक ब्लाउज बनवाकर आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

रैप स्टाइल डीप यू नेक ब्लाउज

रैप स्टाइल डीप नेक ब्लाउज सिर्फ और सिर्फ स्मॉल ब्रेस्ट के लिए ही बने होते हैं। ये हैवी ब्रेस्ट पर बिल्कुल नहीं जमते हैं। आप इसमें डीप यू नेकलाइन के साथ रैप स्टाइल ब्लाउज को आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

कीहोल हॉल्टर नेक ब्लाउज

आप चाहती हैं कि लहंगा या साड़ी पर आपका ब्रेस्ट फ्लैट ना दिखे तो इसके लिए ऐसा कीहोल हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके ब्रेस्ट को भरा हुआ और स्टाइलिश दिखाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप प्लंजिंग नेक बैकलेस ब्लाउज

लाइटवेट में इस तरह के डीप प्लंजिंग नेक बैकलेस ब्लाउज भी सिर्फ और सिर्फ स्मॉल ब्रेस्ट पर ही जमते हैं। इनको आपको जरूर आजमाना चाहिए। ये आपके लुक को पूरी तरह के बदलकर रख देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट फ्रिल स्लीव डीप वीनेक ब्लाउज

आप सिर्फ एक सिंपल पट्टी का एरिया छोड़कर फ्रंट में डीप वीनेक बनवा सकती हैं। साथ ही स्लीव्स पर नेट फ्रिल लगवाकर इसे डिजाइनर लुक दें।

Image credits: social media
Hindi

नूडल स्ट्रैप स्क्वायर नेक ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट को अच्छी तरह से हाईलाइट करने के लिए आप इस तरह का नूडल स्ट्रैप स्क्वायर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको शोल्डर, नेकलाइन और गर्दन को अच्छे से फ्लॉन्ट कराएगा।

Image Credits: pinterest