Hindi

National Espresso Day 2024: कैसे पड़ा पॉपुलर ​Espresso Coffee का नाम?

Hindi

कब है National Espresso Day?

हर साल 23 नवंबर को नेशनल एस्प्रेसो डे मनाया जाता है। वर्किंग लोगों की फेवरेट एस्प्रेसो कॉफी का स्वाद भले ही कड़वा हो, लेकिन सेहत के नजरिये से देखा जाए तो इसके कई फायदे हैं।

Image credits: Espresso vs other coffee types
Hindi

आविष्कार और शुरुआत

एस्प्रेसो का आविष्कार 1901 में इटली के इंजीनियर लुइगी बेज्जेरा ने किया। उन्होंने इसे एक ऐसी मशीन से तैयार किया जो तेजी से कॉफी बनाती थी। यह पहली बार मिलान, इटली में पॉपुलर हुआ।

Image credits: Espresso vs other coffee types
Hindi

एस्प्रेसो का वैश्विक प्रभाव

एस्प्रेसो को मॉडर्न कॉफी ड्रिंक्स जैसे कैपुचिनो, लाटे, और मोकाचिनो का आधार माना जाता है। यह पूरे विश्व में कैफे संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी शुरुआत इटली में हुई थी।

Image credits: Espresso vs other coffee types
Hindi

एस्प्रेसो नाम का मतलब

एस्प्रेसो का नाम ‘Espresso’ इटालियन भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है "तेज" या "दबाव के तहत।" इस कॉफी को बनाने के लिए पानी को तेज दबाव से कॉफी के पाउडर से गुजारा जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एस्प्रेसो का स्वास्थ्य लाभ और प्रभाव

एस्प्रेसो में कैफीन की मात्रा अधिक होती है, जो आपको ऊर्जा देता है। यह वजन घटाने में मदद कर सकता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। लेकिन इसे सीमित मात्रा में ही पीना चाहिए।

Image credits: Espresso vs other coffee types
Hindi

कैसे बनाई जाती है एस्प्रेसो?

एस्प्रेसो कॉफी बनाने के लिए बारीक पिसे हुए कॉफी पाउडर को मशीन में रखा जाता है। इसके बाद गर्म पानी को 9 बार के दबाव से कॉफी से गुजारा जाता है, जिससे हार्ड कॉफी तैयार होता है।

Image Credits: Espresso vs other coffee types