Hindi

Cassata Saree कम दाम में बना देंगी रानी, 50s में भी लगेंगी 25 साल की

Hindi

प्रिंटेड कसाटा साड़ी डिजाइन

अलग-अलग लेयर में फ्लोरल, जियोमेट्रिक या एथनिक प्रिंट्स के साथ आपको सस्ती कीमत में ऐसी लाइटवेट कॉटन या क्रेप में कसाटा साड़ी मिल जाएगी। यह कैज़ुअल और ऑफिस लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल कसाटा साड़ी डिजाइन

हल्के गुलाबी, पीच और मिंट ग्रीन शेड्स के साथ आप इस तरह की शिफॉन या ऑर्गेंजा कसाटा साड़ी चुन सकती हैं। ये डे फंक्शन या किटी पार्टी में परफेक्ट और एलिगेंट लुक देगी

Image credits: social media
Hindi

हैवी कढ़ाई वाली कसाटा साड़ी

सिल्क फैब्रिक में आप कशीदाकारी, जरी वर्क और हैंड-एम्ब्रॉयडरी के साथ कसाटा साड़ी ऑनलाइन सस्ते में ले सकती हैं। यह शादी और त्योहार पर रिच और शाही लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर स्ट्राइप कसाटा साड़ी

लंबी या रंगीन धारियों के साथ के आप ऐसी मल्टीकलर स्ट्राइप कसाटा साड़ी चुन सकती हैं। यह आपको हर ऐड में यंग और ट्रेंडी लुक देगी। इसे कैजुअल आउटिंग और फ्यूजन वियर के लिए पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन लेस कसाटा साड़ी डिजाइन

बेस कलर पर कसाटा के साथ गोल्डन या सिल्वर लेस वाली आउट लाइनिंग में आप ऐसी साड़ी भी चुन सकती हैं। फेस्टिव लुक के लिए बनारसी या तसर सिल्क परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

बॉर्डर कसाटा साड़ी डिजाइन

ट्रेडिशनल और रिच लुक पाने के लिए इस तरह की बॉर्डर कसाटा साड़ी डिजाइन भी बहुत स्टनिंग लगती है। इसे आप अंडर बजट में लेकर शादी और पूजा के मौके पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: social media

सेलेब्स इंस्पायर्ड Kalamkari Saree Design देख, खरीदने को मचल उठेगा जी

बैकलेस कहलाए बिना सिजलिंग दिखेगा Look, चुनें 7 Net बैक ब्लाउज डिजाइन

चेस्ट नहीं लगेगा फ्लैट, स्मॉल ब्रेस्ट पर कमाल लगेंगे 5 Blouse Neckline

सोने से चमेकगा बदन, लाल-पीला नहीं पार्टी में पहनें White Salwar Suit