टाइट नहीं लूज डेनिम जींस से उड़ाएं होश! विंटर में 7 तरह से करें Style
Hindi

टाइट नहीं लूज डेनिम जींस से उड़ाएं होश! विंटर में 7 तरह से करें Style

ब्लेजर के साथ लूज जींस
Hindi

ब्लेजर के साथ लूज जींस

टाइट जींस भले ही खूब पसंद की जाती हो लेकिन लूज जींस का फैशन भी इन है। सर्दियों में आप करीना कपूर की तरह ब्लेजर के साथ लूज जींस पहन फैशनेबल दिख सकती हैं।

Image credits: our own
कार्डिगन इन करके पहनें लूज जींस
Hindi

कार्डिगन इन करके पहनें लूज जींस

सर्दियों में कार्डिगन के साथ लूज जींस पेयर करें। आप स्टनिंग लुक के लिए कार्डिगन को जींस के साथ इन  करके पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
डेनिम जैकेट संग पहनें जींस
Hindi

डेनिम जैकेट संग पहनें जींस

डेनिम जैकेट के साथ लूज डेनिम जींस का फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता। आप इस लुक को नाइट आउट के वक्त फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव कार्डिगन दिखेगा मस्त

आप क्रॉप फुल स्लीव कार्डिगन के साथ ब्लू लूज डेनिम पहन बेहद स्टाइलिश और यंग दिखेंगी। ठंडियों के लुक को ब्लू डेनिम संग निखार दें। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्रॉप लूज टॉप साथ में करें पेयर

अगर आप स्वेटर या कार्डिगन नहीं पहन रही हैं तो लूज जींस के साथ लूज क्रॉप टॉप पहन भी तारीफ लूट सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लूज स्वेटर संग लूज डेनिम

स्लिट लूज जींस के साथ लूज स्वेटर भी इन सर्दियों के फैशन में जानदार दिखेंगे। अपने वॉर्डरोब में जल्दी से लूज जींस शामिल कर कम खर्चे में फैशनेबल लुक पाएं। 

Image credits: pinterest

National Espresso Day 2024: कैसे पड़ा पॉपुलर ​Espresso Coffee का नाम?

Cassata Saree कम दाम में बना देंगी रानी, 50s में भी लगेंगी 25 साल की

सेलेब्स इंस्पायर्ड Kalamkari Saree Design देख, खरीदने को मचल उठेगा जी

बैकलेस कहलाए बिना सिजलिंग दिखेगा Look, चुनें 7 Net बैक ब्लाउज डिजाइन