अगर आपके पास व्हाइट कलर के कॉटन या मस्लिन की प्लेन साड़ी है, तो इसके साथ आपको ब्लू बेस में व्हाइट बटीक प्रिंट ब्लाउज ऑनलाइन 400 से ₹500 में मिल जाएगा।
इस तरीके के जालनुमा प्रिंट में आप कॉटन का बटीक प्रिंट ब्लाउज लें। जिसमें स्लीव्स में पोटली बटन का डिजाइन दिया हुआ है।
व्हाइट कलर के बेस में ब्लू कलर की फूल और पत्तियों के बटीक प्रिंट का ब्लाउज डिजाइन भी आप किसी डार्क ब्लू कलर की साड़ी पर पेयर कर सकती हैं।
किसी भी साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का फ्रंट बटन जीरो नेकलाइन वाला बटीक प्रिंट ब्लाउज लें और इसे प्लेन या कंट्रास्ट साड़ी पर पेयर करें।
ब्लैक बेस में इस तरीके का बेलनुमा डिजाइन दिया हुआ ब्लाउज आप पहन सकती हैं। इसे अंगरखा पैटर्न में बनाया गया है।
अगर आपके पास मोडाल फ्रैबिक की साड़ी हैं, तो आप इसे रेड और व्हाइट मोडाल फैब्रिक में ही बटीक प्रिंट का ब्लाउज के साथ पेयर करें।
अगर आप वर्किंग हैं और ऑफिस में एकदम सोबर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का कॉलर डिजाइन का फुल स्लीव्स बटीक ब्लाउज खरीदें।
लगेंगी 20 की कमसिन कली, जब स्टाइल करेंगी गौहर खान की 8 साड़ी
कुंदन या एमराल्ड, दुल्हन के लाल रंग के जोड़े पर जचेंगे ये 7 जेवर
टाइट नहीं लूज डेनिम जींस से उड़ाएं होश! विंटर में 7 तरह से करें Style
National Espresso Day 2024: कैसे पड़ा पॉपुलर Espresso Coffee का नाम?