Hindi

लगेंगी 20 की कमसिन कली, जब स्टाइल करेंगी गौहर खान की 8 साड़ी

Hindi

पेस्टल साटन साड़ी

जालीदार ब्लाउज के साथ पेस्टल साटन साड़ी में गौरी खान गॉर्जियस लुक दे रही हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्हों डार्क लिपस्टिक जोड़ा है। उनके इस लुक को आप पार्टी में कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

राउंड डीप नेक स्लीवलेस ब्लाुज के साथ गौहर खान ने लाइटवेट पिंक कलर की साड़ी पहन रखी हैं। रेडी टू वियर साड़ी को आप वेडिंग सेरेमनी में कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल ऑरेंज टिशू साड़ी

इन दिनों टिशू साड़ी का ट्रेंड काफी है।  कई अदाकाराओं के साथ-साथ गौहर खान भी इस साड़ी की मुरीद हैं। पेस्टल ऑरेंज टिशू साड़ी में वो कयामत ढाह रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साटन रेडी टू वियर साड़ी

रेड कलर की रेडी टू वियर  साड़ी में गौहर बोल्ड लुक दे रही हैं। साटन साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर रेडी टू वियर साड़ी

अगर आपको साड़ी स्टाइलिंग में दिक्कत आती है तो आप रेडी टू वियर साड़ी पहन सकती हैं। गौहर की ये सिल्वर कलर की शिमरी रेडी टू वियर साड़ी 2000 रुपए में आपको मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू जॉर्जेट साड़ी

हॉल्टर नेक रॉयल ब्लू जॉर्जेट साड़ी के साथ गौहर खान ने डार्क लिपस्टिक जोड़ा है। जो उनके लुक को क्लासिक बना रही है। इस तरह की साड़ी भी आपको 1000-2000 में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कलर शिफॉन साड़ी विद लॉन्ग जैकेट

पिंक कलर की साड़ी को स्टाइल करने के लिए गौहर ने मैचिंग कलर का लॉन्ग जैकेट पहना है। गले में चोकर उनके लुक को इन्हेंस कर रही हैं। 

Image credits: Instagram

कुंदन या एमराल्ड, दुल्हन के लाल रंग के जोड़े पर जचेंगे ये 7 जेवर

टाइट नहीं लूज डेनिम जींस से उड़ाएं होश! विंटर में 7 तरह से करें Style

National Espresso Day 2024: कैसे पड़ा पॉपुलर ​Espresso Coffee का नाम?

Cassata Saree कम दाम में बना देंगी रानी, 50s में भी लगेंगी 25 साल की