लगेंगी 20 की कमसिन कली, जब स्टाइल करेंगी गौहर खान की 8 साड़ी
Other Lifestyle Nov 23 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पेस्टल साटन साड़ी
जालीदार ब्लाउज के साथ पेस्टल साटन साड़ी में गौरी खान गॉर्जियस लुक दे रही हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्हों डार्क लिपस्टिक जोड़ा है। उनके इस लुक को आप पार्टी में कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram-gauahar khan
Hindi
पिंक शिफॉन साड़ी
राउंड डीप नेक स्लीवलेस ब्लाुज के साथ गौहर खान ने लाइटवेट पिंक कलर की साड़ी पहन रखी हैं। रेडी टू वियर साड़ी को आप वेडिंग सेरेमनी में कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल ऑरेंज टिशू साड़ी
इन दिनों टिशू साड़ी का ट्रेंड काफी है। कई अदाकाराओं के साथ-साथ गौहर खान भी इस साड़ी की मुरीद हैं। पेस्टल ऑरेंज टिशू साड़ी में वो कयामत ढाह रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड साटन रेडी टू वियर साड़ी
रेड कलर की रेडी टू वियर साड़ी में गौहर बोल्ड लुक दे रही हैं। साटन साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्वर रेडी टू वियर साड़ी
अगर आपको साड़ी स्टाइलिंग में दिक्कत आती है तो आप रेडी टू वियर साड़ी पहन सकती हैं। गौहर की ये सिल्वर कलर की शिमरी रेडी टू वियर साड़ी 2000 रुपए में आपको मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू जॉर्जेट साड़ी
हॉल्टर नेक रॉयल ब्लू जॉर्जेट साड़ी के साथ गौहर खान ने डार्क लिपस्टिक जोड़ा है। जो उनके लुक को क्लासिक बना रही है। इस तरह की साड़ी भी आपको 1000-2000 में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक कलर शिफॉन साड़ी विद लॉन्ग जैकेट
पिंक कलर की साड़ी को स्टाइल करने के लिए गौहर ने मैचिंग कलर का लॉन्ग जैकेट पहना है। गले में चोकर उनके लुक को इन्हेंस कर रही हैं।