Hindi

भाई की हल्दी से भी गाढ़ा चढ़ेगा रंग, फंक्शन में पहनें 9 लड्डू पीला सूट

Hindi

जरी वर्क येलो शरारा सूट

येलो में आपको कई सारे डीप और ब्राइट शेड के कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। आप भाई की हल्दी सेरेमनी में इस तरह का जरी वर्क येलो शरारा सूट भी हल्दी के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क गरारा सलवार सूट

आजकल आपको घेर वाले स्टोन वर्क में खूब गरारा सलवार सूट में काफी डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। इसमें कलीदार डिजाइन में कई सारे गोटा-पट्टी लेस वाले फैंसी सूट पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल फ्लोरल शरारा

आजकल पिंक और येलो कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। चाहें तो ऐसा अंगरखा स्टाइल फ्लोरल शरारा लेकर उसे कंट्रास्ट दुपट्टे संग पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

वीनेक शॉर्ट कुर्ती गरारा सूट

येलो के साथ में पिंक और आसमानी कलर का कॉम्बिनेशन आप ट्राई कर सकते हैं। ऐसा वीनेक शॉर्ट कुर्ती गरारा सूट देखने में क्लासी लुक देने का काम करेगा। इसे आपको जरूर आजमाना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंब्रायडरी स्टैंड कॉलर शरारा

सटल लुक के लिए आप हल्दी फंक्शन में ऐसा पर्ल एंब्रायडरी स्टैंड कॉलर शरारा चुन सकती हैं। इसके साथ में डार्क कलर का दुपट्टा पेयर करें। साथ में सेम एंब्रायडरी का बॉर्डर वर्क चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर हैवी वर्क धोती कुर्ती सेट

 शॉर्ट अनारकली के साथ आप इस तरह का सिल्वर हैवी वर्क धोती कुर्ती सेट पहन सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर लुक देगा। साथ ही इस पैटर्न से आपको बहुत ही यंग लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल शेड बंधेज शरारा सूट

फुल येलो सूट पहनने का मन नहीं है तो आप इस तरह का ट्रेडिनशल पैटर्न में डबल शेड बंधेज शरारा सूट चुनें। भाई की हल्दी सेरेमनी में ये आपके एथनिक लुक के निखार कर रख देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क बॉर्डर लॉन्ग पैंट सूट

इस तरह के एंटिक स्टाइल पैटर्न भी खूब बाजार में चल रहे हैं। आप ऐसा थ्रेड वर्क बॉर्डर लॉन्ग पैंट सूट भी भाई की हल्दी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। इसमें पैंट पर नेट वाली लेस लगवाएं।

Image credits: pinterest

एथनिक से वेस्टर्न तक, यामी के ये Hair Style हर मौके के लिए है परफेक्ट!

Bob Cut Hair पर धांसू लगेंगे Yami Gautam के ट्रेंडी लहंगा और साड़ी

हैवी जूलरी का श्रृंगार रहेगा अधूरा, जबतक नहीं पहनेंगी 8 रजवाड़ी साड़ी

टेलर की झंझट खत्म... 500 में खरीद लें Batik Print Blouse