एथनिक से वेस्टर्न तक, यामी के ये Hair Style हर मौके के लिए है परफेक्ट!
Other Lifestyle Nov 23 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें यामी गौतम के हेयर स्टाइल
एथनिक से वेस्टर्न तक, यामी गौतम के हेयरस्टाइल टिप्स! ब्रेड्स, बन्स, पोनीटेल - हर मौके के लिए परफेक्ट। साड़ी, सूट या जीन्स, सब पर जंचेंगे ये स्टाइल्स।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेड हेयर स्टाइल विथ ओपन हेयर
वेवी हेयर में इस तरह के ब्रेड हेयर काफी क्लासी लगते हैं, इस तरह के हेयर स्टाइल को आप साड़ी, सूट, जीन्स-टॉप और दूसरे वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई बन
साड़ी हो या फिर कॉर्ड से इस तरह के हाई बन भी लंबे या चौड़े चहरे पर काफी जचते हैं। जल्दबाजी में हैं और कुछ समझ न आए तो ऐसे हेयर स्टाइल कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साइड पार्टेड स्ट्रेट हेयर
स्ट्रेट हेयर पर ज्यादा कुछ करने की या सोचने की जरूरत नहीं होती, बालों को बीच या साइड से पार्ट करें और एक्सेसरीज लगाकर खूबसूरत लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल बन
सिंपल साड़ी के साथ इस तरह के सिंपल बन काफी प्यारे लगते हैं। ये हेयर स्टाइट गोल और पतले चहरे पर अच्छे लगते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पोनीटेल विथ पफ
फ्रंट में पफ के साथ हाई पोनीटेल वो भी वेवी हेयर में बहुत जचते हैं। ये हेयर स्टाइल एक टाइम पे बहुत ट्रेंड में था, जिसे एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ किया जा सकता है।