Hindi

साड़ी-लहंगा की बढ़ा देगी शान, रेशमी बालों में लगाएं ये 8 खूबसूरत गजरा

Hindi

लंबे बालों में ऐसे लगाएं गजरा

अगर आपके लंबे, सिल्की और स्ट्रेट बाल हैं, तो जूड़ा बनाने की जगह आप बाल ओपन रखें और हाफ बालों को टाई करके लंबा लड वाला गजरा इसमें लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ बन गजरा लुक

बालों को नीचे से सॉफ्ट कर्ल्स करके आप बीच में एक छोटा सा बन बना लें। इसके आजू-बाजू जिप्सी फ्लावर का हाफ गजरा लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरा विद जिप्सी फ्लावर

सहेली की हल्दी में आप अपने बालों को कर्ल्स करके ओपन छोड़ें, बीच में एक बड़ा सा पीले और जिप्सी फ्लावर का गजरा लगाएं और बीच-बीच में छोटे-छोटे जिप्सी फ्लावर जूड़ा पिन से अटैच करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल गजरा

अगर आपके बाल कर्ली है, तो आप बालों को हाफ टाई करें और बीच में मोगरे के दो गजरे लगाएं। ये साउथ इंडियन स्टाइल आपको देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

चोटी में किस तरह लगाएं गजरा

अगर आपके बाल बहुत मोटे और हेल्दी है तो आप एक गूथ की चोटी बनाएं। इसमें आप रेप करते हुए गजरे को नीचे तक लगाएं। बीच-बीच में आप फ्लावर्स भी अटैच कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जिग-जैग पैटर्न गजरा

मोगरे की लंबी से गजरे की लड़ लेकर आप अपने बालों में इस तरीके का जिग-जैग पैटर्न भी बना सकते हैं। इसे लपटने से पहले बालों में एक सागर चोटी बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गजरा लुक

अपनी सहेली की शादी में आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो बालों में स्लीक बन बनाकर आजू-बाजू 2-3 लड़ का गजरा राउंड शेप में ही लगाएं। 

Image credits: Pinterest

शॉर्ट Girls दिखेंगी सुपर Cool, कॉपी करें Shweta Tripathi से Hairstyle

भाई की हल्दी से भी गाढ़ा चढ़ेगा रंग, फंक्शन में पहनें 9 लड्डू पीला सूट

एथनिक से वेस्टर्न तक, यामी के ये Hair Style हर मौके के लिए है परफेक्ट!

Bob Cut Hair पर धांसू लगेंगे Yami Gautam के ट्रेंडी लहंगा और साड़ी