Hindi

8 ब्लैक सिल्क साड़ी डिजाइन, गोरे बदन पर लगा देगी चार-चांद

Hindi

ब्लैक मल्टीकलर प्रिंट सिल्क साड़ी

ब्लैक कलर की इस साड़ी का बॉर्डर सिल्वर रखा गया है, वहीं बीच में मल्टीकलर प्रिंट बनाया गया है। जो इस ब्लैक कलर को कंप्लीमेंट कर रही है।आप भी वेडिंग में इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी

अगर आपको पूरी ब्लैक साड़ी अच्छी नहीं लगती है तो कुछ इस तरह की साड़ी वार्डरोब में रख सकती हैं। ब्लैक साड़ी पर गोल्डन और स्काई ब्लू का खूबसूरत प्रिंट दिया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक बनारसी सिल्क साड़ी

फुल नेकलाइन ब्लाउज के साथ गोल्डन प्रिंट ब्लैक बनारसी साड़ी काफी इंप्रेसिव लुक दे रही है। गोरी लड़कियों पर इस तरह की साड़ी शाही लुक क्रिएट करेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड ग्रे जरी वर्क सिल्क साड़ी

ब्लैक कलर की इस सिल्क साड़ी पर ग्रे कलर की जरी का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर सीक्वेंस एंड थ्रेड वर्क ब्लैक सिल्क साड़ी

अब इस साड़ी की खूबसूरती का क्या कहना। ब्लैक कलर की मल्टीकलर साड़ी के मोनोटोनस को दूर करने के लिए इस पर सीक्वेंस और थ्रेड का शानदार काम किया गया है। 5-10k में ये साड़ी आ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक बॉबी प्रिंट साड़ी

ड्यूल शेड में इस साड़ी को डिजाइन किया गया है। पल्लू को जहां ब्लैक रखा गया है, वहीं बॉट को ऑरेंज रखा गया है, जिस पर ब्लैक प्रिंट है। सिल्क की ये साड़ी गोरे बदन पर खूब खिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लैक सिल्क साड़ी

फ्लोरल प्रिंट ब्लैक सिल्क साड़ी काफी लाइटवेट है। इसे किसी भी ओकेजन पर पहनकर क्लासिक लुक पा सकती हैं। न्यूड मेकअप और खुले बालों में आप इसतरह के साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: insta

साड़ी-लहंगा की बढ़ा देगी शान, रेशमी बालों में लगाएं ये 8 खूबसूरत गजरा

शॉर्ट Girls दिखेंगी सुपर Cool, कॉपी करें Shweta Tripathi से Hairstyle

भाई की हल्दी से भी गाढ़ा चढ़ेगा रंग, फंक्शन में पहनें 9 लड्डू पीला सूट

एथनिक से वेस्टर्न तक, यामी के ये Hair Style हर मौके के लिए है परफेक्ट!