Hindi

Machine vs Hand wash: वूलन कपड़ों की धुलाई कैसे करें

Hindi

वूलन कपड़ों का लेबल पढ़ें

जब आप बाजार से वूलन कपड़े खरीद कर लेकर आए और उसे धोने वाले हो, तो सबसे पहले इसका लेबल पढ़ें। इसमें इसके वॉशिंग गाइड ही रहती है कि आपको कैसे इसे धोना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

मशीन में ना धोएं वूलन कपड़े

स्वेटर, शॉल या अन्य वूलन कपड़ों को कभी भी मशीन में नहीं धोना चाहिए, ना ही इन्हें ड्रायर में सुखाना चाहिए। ऐसा करने से उसका कपड़ा और शेप खराब हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ठंडे पानी का इस्तेमाल करें

वूलन कपड़ों को कभी भी गर्म पानी में नहीं धोना चाहिए, नहीं तो इससे कपड़ा श्रिंक हो जाता है। इसे धोने के लिए हमेशा ठंडा या गुनगुना पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

लिक्विड या माइल्ड डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल

वूलन कपड़ों को धोने के लिए पाउडर डिटर्जेंट का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें, नहीं तो इससे वूलन कपड़े कड़क हो जाते हैं। आप लिक्विड या माइल्ड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

बहुत ज्यादा धूप में सुखाने से बचें

ऊनी कपड़ों को हमेशा रूम टेंपरेचर पर किसी सतह या फर्श पर सुखाना चाहिए। इसे धूप में रस्सी में टांगने से इसकी क्वालिटी खराब हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ऊनी कपड़ों को ज्यादा निचोड़ें ना

वूलन कपड़ों को बहुत ज्यादा तेजी से निचोड़ना नहीं चाहिए। इससे इनका शेप खराब हो जाता है और ऊन के रेशे भी टूटने लगते हैं। आप हल्के हाथों से ही इसे निचोड़ें।

Image credits: Freepik
Hindi

ऊनी कपड़ों को प्रेस करने का तरीका

वूलन कपड़ों को कभी भी तेज प्रेस से इस्त्री नहीं करना चाहिए। आप स्टीम प्रेस या ऊनी कपड़ों के ऊपर कॉटन का कपड़ा बिछाकर इसे प्रेस कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फैब्रिक कंडीशनर का करें इस्तेमाल

अगर आप ऊनी कपड़ों की चमक और उसकी सॉफ्टनेस को बरकरार रखना चाहते हैं, तो धोने के बाद इसे 2-3 मिनट के लिए फैब्रिक कंडीशनर में डालें और उसके बाद सुखा दें। 

Image credits: Freepik

Trending ऑफ शोल्डर के नए Designs, इन 7 Blouse ने मचा रखी धूम

Plain Full Sleeve ब्लाउज लगेगा डिजाइनर, 1 मीटर कपड़े में किफायती Ideas

सूखे लिप्स का क्या रोना? होंठों को नम रखेंगी Moist Matte Lipstick

8 ब्लैक सिल्क साड़ी डिजाइन, गोरे बदन पर लगा देगी चार-चांद