Hindi

40 साल की मॉम हॉटफोबिया की शिकार,सेक्सी ड्रेस में मचा देती हैं हंगामा

Hindi

40 की उम्र में फिट है महिला

उत्तर लंदन की सबाइन रोल कोहेन 40 की उम्र में भी काफी फिट हैं। बच्चों के स्कूल जब जाती हैं तो किसी को यकीन नहीं होता है कि वो इतनी उम्र की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रोल कोहेन हॉटफोबिया की शिकार

रोल कोहेन कहती हैं कि वो "हॉटफ़ोबिया" की शिकार हैं। वो अपने आप को अच्छा दिखाने की वजह से पीड़ित हैं। क्योंकि जो कपड़े वो पहनती हैं उन्हें सेक्सी महसूस कराते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बच्चों के स्कूल में हो जाती हैं शर्मिंदा

40 साल की मॉम बताती है कि जब वो बच्चों के स्कूल जाती हैं तो अपने सेक्सी आउटफिट की वजह से शर्मिंदा हो जाती है। दूसरे पैरेंट्स उन्हें उपर से नीचे घूरते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरी मांएं नहीं करती बात

पर्सनल शॉप चलाने वाली कोहने बताती हैं कि सेक्सी आउटफिट पहनने की वजह से दूसरी मांएं मुझे पसंद नहीं करती हैं ना बात करती हैं। वो मुंह घूमाकर चली जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

छोटे कपड़े पहनना पसंद

कोहने का कहना है कि उन्हें छोटे शॉर्ट्स, या कम ड्रेस, या छोटे क्रॉप टॉप पहनना पसंद है। उन्हें सेक्सी महसूस करना पसंद है। हर महिला को अपना ख्याल रखना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

जींस और क्रॉप टॉप में पार्टी में जाना पड़ा महंगा

द सन से बात करते हुए कोहने ने बताया कि जब वो अपने छह साल के बेटे के साथ बर्थ डे पार्टी में गई क्रॉप टॉप और टाइट जींस में गई तो किसी मां ने उनसे बात नहीं की सिवा एक को छोड़कर।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या वो अपनी ड्रेसिंग सेंस को बदलेंगी?

कोहने ने कहा कि उन्हें खुद को अच्छा फिल कराना पसंद है। इसलिए किसी और के लिए अपनी ड्रेसिंग सेंस को नहीं बदलने वाली हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या बोलती हैं तस्वीरें?

तस्वीरों को देखकर क्या लगता है कि 40 साल की मॉम के लिए इस तरह की ड्रेस इनएप्रोप्रिएट है। लेकिन ये तो कहना पड़ेगा कि इस उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी मेंटन कर रखा है।

Image credits: Instagram

हेमा मालिनी का Beauty Secret है बेसन

Nighty पहनने पर लगी रोक, आया बड़ा फैसला

शराब की कुछ बूंदे जमीन पर क्यों फेंकते हैं पीने वाले?

खाने नहीं लगाने में भी ऑसम है केला