Hindi

साड़ी-सूट में फ्रंट लगता है फ्लैट, इन 5 हैक्स से मिलेगा बोल्ड फिगर

Hindi

बोल्ड फिगर के लिए अपनाएं ये हैक्स

साड़ी या सूट में फ्लैट चेस्ट दिखने से परेशान हैं? डीप नेकलाइन, लेयर्ड फैब्रिक, डार्क कलर्स, पैडेड ब्रा और रफल्स जैसे 5 आसान हैक्स अपनाकर पाएं बोल्ड और आकर्षक फिगर।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेकलाइन पर ध्यान दें

हाई नेक या कॉलर नेक स्टाइल के बजाय डीप वी-नेक या स्वीटहार्ट नेकलाइन पहनें। ये नेकलाइन आपके लुक को ग्लैमरस बनाते हैं और आपको एक बोल्ड लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर्ड फैब्रिक का प्रयोग करें

साड़ी के ब्लाउज या सूट के कुर्ते में डबल या लेयर्ड फैब्रिक चुनें। इससे बॉडी पर वॉल्यूम बनता है और लुक अधिक आकर्षक और स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हल्के गहरे रंग चुनें

छोटे बस्ट साइज में हल्के गहरे रंग जैसे नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन या मरून चुनें। ये रंग बॉडी के आकार को बढ़ाने में मदद करते हैं और अधिक आकर्षक दिखाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैडेड ब्रा का यूज करें

एकअच्छी पैडेड ब्रा आपके लुक में बड़ा बदलाव ला सकती है। यह बस्ट को आकार देती है और कपड़े को अच्छी फिटिंग देती है, जिससे लुक बेहतर और बोल्ड नजर आता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रफल्स या फ्रिल वाले ब्लाउज चुनें

रफल्स या फ्रिल्स वाले ब्लाउज और कुर्तों का चयन करें। ये डिज़ाइन बॉडी में वॉल्यूम जोड़ते हैं और फ्लैट लुक को बोल्ड में बदल देते हैं।

Image credits: Freepik

सुहाग की निशानी को दें ट्रेंडिंग लुक, ट्राई करें धागे वाले मंगलसूत्र

250 रु में लगें लखपति ! इन गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स से पाएं रॉयल लुक

Nita Ambani-Isha Ambani का बॉसी रुबाब, इंडो-वेस्टर्न संग छाए कीमती Bag

ड्राई स्किन में मेकअप निकल जाता है पपड़ी की तरह, ये हैक्स आएंगे काम