Hindi

250 रु में लगें लखपति ! इन गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स से पाएं रॉयल लुक

Hindi

गोल्ड प्लीटेड बैंगल

सोना 80 हजार के पार है। ऐसे में गोल्ड कंगन खरीदना सभी के बजट में नहीं होता है। अगर आप भी बैंगल्स खरीदने की सोच रही हैं तो 250 रुपए वाले ये गोल्ड प्लीटेड कड़ा डिजाइन देखें। 

Image credits: instagram
Hindi

नग वाले कंगन

एडजेस्टबल नग वर्क पर ये चूड़ी डिजाइन कंगन मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। वर्किंग वुमन हैं तो दो-दो चूड़ियों के साथ इसे पहनें।ऑनलाइन 300 रुपए तक ये कड़े मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉपर गोल्ड कड़ा डिजाइन

कॉपर गोल्ड कड़ा डिजाइन बजट के हिसाब से आते है। इनकी चमक भी हमेशा बरकरार रहती है। इसे आप किसी भी चूड़ी के साथ टीमअप कर शानदार लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डेली वियर कंगन डिजाइन

मल्टीकलर स्टोन पर ऐसे एलॉय गोल्ड प्लीटेड कंगन एलीगेंट लग रहे हैं। रोज में पहनने वाले कड़ों की तलाश हैं तो आप 250 रुपए तक इन्हें खरीदें। ये आपको जानदार लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी बैंगल डिजाइन

ब्लैक ब्रास पर ये बैंगल आप किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। ये मॉर्डन लुक देने में कमी नहीं रखेंगे। बाजार में 200-250 की रेंज में इन बैंगल्स की कई वैरायटी मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

जालीदार बैंगल डिजाइन

ब्रेसलेट पैर्टन पर ये बैंगल यूनिक लग रही है। आप चूड़ी स्टाइल से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो इसे जूलरी कलेक्शन में शामिल करें। ऑनलाइन इस कड़े की ढेरों डिजाइन अबलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रास-गोल्ड कंगन डिजाइन

नग वर्क पसंद हैं तो चूड़ी सेट पर ये ब्रास-गोल्ड बैंगल पहनें। ये एंटीक एडी और एलॉय तीन पैर्टन पर मिल जायेंगे। आप इन्हें ऑनलाइन 270 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।  

Image credits: instagram

Nita Ambani-Isha Ambani का बॉसी रुबाब, इंडो-वेस्टर्न संग छाए कीमती Bag

ड्राई स्किन में मेकअप निकल जाता है पपड़ी की तरह, ये हैक्स आएंगे काम

कम पैसों में शहजादी वाला लुक ! रिक्रिएट करें Shloka Mehta के ब्लाउज

चौड़े कंधे-कमर दिखेंगी प्रॉपर Slim, चुनें Sameera Reddy से साड़ी-लहंगा