सोना 80 हजार के पार है। ऐसे में गोल्ड कंगन खरीदना सभी के बजट में नहीं होता है। अगर आप भी बैंगल्स खरीदने की सोच रही हैं तो 250 रुपए वाले ये गोल्ड प्लीटेड कड़ा डिजाइन देखें।
एडजेस्टबल नग वर्क पर ये चूड़ी डिजाइन कंगन मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। वर्किंग वुमन हैं तो दो-दो चूड़ियों के साथ इसे पहनें।ऑनलाइन 300 रुपए तक ये कड़े मिल जायेंगे।
कॉपर गोल्ड कड़ा डिजाइन बजट के हिसाब से आते है। इनकी चमक भी हमेशा बरकरार रहती है। इसे आप किसी भी चूड़ी के साथ टीमअप कर शानदार लुक पा सकती हैं।
मल्टीकलर स्टोन पर ऐसे एलॉय गोल्ड प्लीटेड कंगन एलीगेंट लग रहे हैं। रोज में पहनने वाले कड़ों की तलाश हैं तो आप 250 रुपए तक इन्हें खरीदें। ये आपको जानदार लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।
ब्लैक ब्रास पर ये बैंगल आप किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। ये मॉर्डन लुक देने में कमी नहीं रखेंगे। बाजार में 200-250 की रेंज में इन बैंगल्स की कई वैरायटी मिल जायेगी।
ब्रेसलेट पैर्टन पर ये बैंगल यूनिक लग रही है। आप चूड़ी स्टाइल से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो इसे जूलरी कलेक्शन में शामिल करें। ऑनलाइन इस कड़े की ढेरों डिजाइन अबलेबल हैं।
नग वर्क पसंद हैं तो चूड़ी सेट पर ये ब्रास-गोल्ड बैंगल पहनें। ये एंटीक एडी और एलॉय तीन पैर्टन पर मिल जायेंगे। आप इन्हें ऑनलाइन 270 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।