कम पैसों में शहजादी वाला लुक ! रिक्रिएट करें Shloka Mehta के ब्लाउज
Other Lifestyle Nov 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
श्लोका मेहता ब्लाउज
नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता फैशन क्वीन हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइनें फेल हो जाती हैं। ऐसे में आपके लिए अंबानी बहू के ब्लाउज डिजाइन लाये हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
लहंगा के लिए ब्लाउज की तलाश है तो सीक्वेन वर्क पर हॉल्टर नेक डिजाइन पर ऐसा बैकलेस ब्लाउझ सिलवा सकती हैं। ये ग्लैमरस लुक देने में कोई कमी नहीं रखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क ब्लाउज
2024 में सीक्वेन वर्क टॉप ट्रेंड में है। अगर आप भी कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो साटन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज स्टाइल करें। रेडीमेड 1 हजार तक ऐसा ब्लाउज मिल जायेंगे।
Image credits: social media
Hindi
बलून स्लीव ब्लाउज
साड़ी चाहे जितनी हल्की हो बलून स्लीव ब्लाउज लुक में जान डाल देता है। श्लोका मेहता ने डबल शेड साड़ी के संग पिंक ब्लाउज वियर किया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: shloka mehta/instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
थ्री वर्क सेलेब्स का पसंदीदा है। आप पार्टी में हटकर लुक चाहती हैं तो प्लेन साड़ी के फ्लोरल ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करें। बाजार में रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जायेंगे।
Image credits: insta
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
मिरर वर्क कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। सितारा एंब्रॉयडरी पर आप श्लोका जैसा ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नेट ब्लाउज डिजाइन
मल्टीकलर में थ्रेड नेट वर्क ये ब्लाउज आप किसी भी साड़ के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत जान दार लगेगा। ब्लाउज हैवी है तो जूलरी और मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखें।