Hindi

महंगे चूड़ी-कंगन होंगे फेल! साड़ी संग जमेंगी 500 की Stylish घड़ियां

Hindi

सिल्वर चेन घड़ी

वेडिंग पार्टी में इस बार हैवी बैंगल पहनने के बजाय डिजाइनर घड़ियां चुनें। कम दाम में मार्केट में एक से बढ़कर एक घड़ियां मिल जाएंगी।सिल्वर वर्क साड़ी के साथ सिल्वर चेन घड़ी पहनें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

प्रिटेंड साड़ी के साथ ब्रेसलेट घड़ी

आजकल ब्रेसलेट स्टाइल की एक से बढ़कर एक घड़ियां मिल ही हैं। आप क्लासी लुक के लिए 500 से 1000 रु में स्टाइलिश घड़ी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ घड़ी

अगर आप ऑर्गेंजा साड़ी पहन रही हैं तो साथ में पट्टे या स्ट्रेप वाली बड़े डायल की घड़ी पहन सकती हैं। सिंपल सी घड़ी भी आपके साड़ी लुक को सौ प्रतिशत गॉर्जियस लुक देगी। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

ब्राउन स्ट्रेप वॉच

आपके पास ब्राउन स्ट्रेप वॉच जरूरी होनी चाहिए। ऐसी घड़ियां आप आसानी से ज्यादातर साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। आसानी से 500 रु में ऐसी घड़ियां खरीदें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

पर्ल वॉच

अगर आप पर्ल एंब्रॉडरी की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ पर्ल स्ट्रेप वाली वॉच पहनें। ऐसी घड़ियों में आपको सिल्वर के साथ ही गोल्डन वर्क भी मिल जाएगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

रिबन वॉच

आप साड़ी के कलर से मैच खाती रिबन वॉच भी स्टाइलिश लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। ऐसी घड़ियां न सिर्फ आपको गॉर्जियस लुक देंगी बल्कि स्टेटमेंट हाई कर देंगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

ब्रेसलेट स्टाइल घड़ियां

रंगीन नग से लेकर फ्लोरल डिजाइन वाली ब्रेसलेट घड़ियां भी साड़ी के साथ सेसी लुक देती हैं। आपको ऐसी ही खास घड़ियों को एथनिक लुक के साथ पेयर करना चाहिए। 

Image credits: PINTEREST

दूर से चमकेगा चेहरा ! 1 ग्राम गोल्ड में बनवाएं ऐसी Nose Rings

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ खिलेगी ये 8 लाइट शेड्स साड़ी डिजाइन

पहनें ये 5 Maharashtrian Mohan Mala, 40 में भी लगेंगी कमसिन कली

1K में लगेंगी Office Boss, बनारसी साड़ी से Winter में बनवाएं पैंट सूट