Hindi

1K में लगेंगी Office Boss, बनारसी साड़ी से Winter में बनवाएं पैंट सूट

Hindi

जरी वर्क बनारसी पैंट सूट

आप अपनी पुरानी जरी वर्क बनारसी साड़ी से इस तरह का सोबर और सटल पैंट सूट बनवा सकती हैं। इसे वाइट शर्ट या वूलन टॉप के साथ वियर करके आप स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोवर प्रिंट बनारसी पैंट सूट

इस तरह के सटल स्टाइल वाले फ्लोवर प्रिंट बनारसी पैंट सूट भी बेहतरीन ऑप्शन हैं। इसे आप ट्यूब टॉप के साथ ऑफिस में बॉसी लुक के लिए वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैंडलूम बनारसी पैंट सूट

कंट्रास्ट कलर वर्क वाला ये हैंडलूम बनारसी पैंट सूट बहुत की क्लासी लग रहा है। इसे आप किसी मोटी फैब्रिक वाली साड़ी से कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन ग्लिटर वर्क बनारसी पैंट सूट

कुछ एस्थेटिक पहनना चाहती हैं तो सिंगल कलर वाला ऐसा गोल्डन ग्लिटर वर्क बनारसी पैंट सूट आजमाएं। इसमें आप चाहें तो बेल्ट भी ऐड करा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मोनोक्रॉम फ्लेयर पैंट सूट

बॉसी और सटल लुक के लिए आप चाहें तो ऐसा मोनोक्रॉम फ्लेयर पैंट सूट बनवा सकती हैं। इसे आप मैटलिक बनारसी या फिर किसी और साड़ी से भी बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा पैटर्न सितारा बनारसी पैंट सूट

आप कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह का शरारा पैटर्न वाला सितारा बनारसी पैंट सूट वियर कर सकती हैं। इसे आप किसी पार्टी में पहनेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: instagram

शादी में साली साहिबा दिखेंगी Tip-Top! शनाया का Dewy Look करें फॉलो

रूपरानी दिखेंगी आप ! 10 मिनट में बनाएं Rashmika Mandanna सी हेयरस्टाइल

देवर की शादी में भाभी के ठाठ, पहनें अंकिता लोखंडे सी 8 सिल्क साड़ी

ऑफिस ब्लेजर रहेगा महीनों तक खुशबूदार, बिना ड्राई क्लीनिंग ऐसे करें साफ