Hindi

रूपरानी दिखेंगी आप ! 10 मिनट में बनाएं Rashmika Mandanna सी हेयरस्टाइल

Hindi

रश्मिका मंदाना हेयरस्टाइल

बाल छोटे हैं तो रश्मिका मंदाना की इस हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिड फ्रंट हेयर पर फ्लैट बनाते हुए बॉटम में बालों को कर्ल किया है जो शानदार लुक दे रहा है। 

Image credits: Facebook
Hindi

मैसी ब्रेड हेयरस्टाइल

कम वक्त में शानदार लुक देने के लिए मैसी ब्रेड हेयरस्टाइल परफेक्ट होती है। आप इसे कैजुअर वियर के साथ सूट-सलवारभ संग भी बना सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

लो पोनी हेयरस्टाइल

साटन साड़ी को मिनिमल लुक देते हुए रश्मिका मंदाना ने लो पोनी बनाई है। जो गॉर्जियस लुक दे रही है। अगर हैवी बन बनाकर हो गई हैं तो ये बनाएं। साथ में हैवी इयररिंग्स पहनना न भूलें।

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल हेयरसटाइल

साड़ी हो यार लहंगा मिड हेयर में ऐसी सोबर हेयरस्टाइल प्यारी लगती है। जहां साइड में बालों को फोल्ड करते हुए नीचे की ओर कर्ल किया गया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रेड हेयरस्टइल

मिड हेयर र ऐसी ओपन ब्रेड हेयरस्टाइल खूब जंचेगी। रश्मिका ने वन हेयरपोर्शन में हैवी ब्रेड बनाते हुए नीचे से वेवी कर्ल किया है। आप इसे 10-15 मिनट में बना सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

जूड़ा विद गजरा

जूड़ा कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है हालांकि हर साड़ी के साथ जूड़ा बनाने की बजाय आप प्रिंटेड या फिर सिल्क साड़ी संग इसे तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

लॉन्ग चोटी हेयरस्टाइल

बनारसी लहंगा संग रश्मिका मंदाना की लॉन्ग चोटी एलीगेंट लुक दे रही है। अगर आप ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं तो ऐसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: Facebook

देवर की शादी में भाभी के ठाठ, पहनें अंकिता लोखंडे सी 8 सिल्क साड़ी

ऑफिस ब्लेजर रहेगा महीनों तक खुशबूदार, बिना ड्राई क्लीनिंग ऐसे करें साफ

जाह्नवी से लौट आया नेट ब्लाउज का फैशन, मरी साड़ी में भी डालेंगे जान

Happy Gurupurab 2024: गुरु नानक जयंती पर अपनों को भेजें लख-लख बधाइयां