Hindi

Happy Gurupurab 2024: गुरु नानक जयंती पर अपनों को भेजें लख-लख बधाइयां

Hindi

गुरु नानक जयंती 2024

वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह, राज करेगा खालसा बाके रहे ना कोए, आपको और आपके परिवार को गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां।

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी गुरु पूरब

गुरु नानक देव जी की जयंती के इस पवित्र अवसर पर, आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास हो। सत श्री अकाल!

Image credits: adobe stock
Hindi

गुरु नानक जयंती बधाई संदेश

गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें हमेशा सत्य, प्यार और भाईचारे का मार्ग दिखाती हैं। इस शुभ अवसर पर, आप सभी का जीवन खुशियों से भरा रहे।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुरु नानक जयंती की बधाइयां

खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो, हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो। जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी, तो आपके सिर पर गुरु नानक का हाथ हो।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व की बधाइयां

वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा, बस यही कामना है हमारी, सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुरु पुरुब 2024 कोट्स एंड विशेज

जो मांगो वो मिल जाए, गुरु जी आप पर मेहर बरसाए। गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुरु नानक जयंती व्हाट्सएप स्टेटस

खालसा मेरा रूप है खास, खालसे में ही करू निवास, खालसा अकाल पुरख की फौज, खालसा मेरा मित्र कहाए, खालसा दे जन्मदिन दी सबको बधाई।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुरपुरब फेसबुक स्टेटस

नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार। तू ही मेरा राखिया, तू ही सिरजनहार।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुरपुरब इमेज 2024

सबनू गुरु पूरब की लख लख बधाइयां और शुभकामनाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

Happy Gurupurab 2024

नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला। गुरपुरुब दी बधाइयां।

Image credits: adobe stock

24 लाख का हैंड बैग लेकर पहुंची नीता अंबानी, शालिनी से दिखी सीधी टक्कर!

कोसो दूर रहेगी सर्दी ! बदन पर डालें ये 5 Salwar Suit Design

राम सा शांत और हनुमान सा चंचल होगा आपका बेटा, रखें ये नाम और देखें असर

पिचके नहीं बल्कि भरे-भरे दिखेंगे गाल, करें Suhana Khan सा Makeup