Hindi

24 लाख का हैंड बैग लेकर पहुंची नीता अंबानी, शालिनी ने भी दिखाएं जलवे

Hindi

नीता अंबानी का पॉपकॉर्न बैग

एक इवेंट के दौरान नीता अंबानी की ड्रेस या ज्वेलरी से ज्यादा उनके पॉपकॉर्न वाले हैंड बैग की चर्चा हो रही है। रेट्रो लुक में नजर आ रही नीता का नया बैग इंटरनेट में वायरल हो चुका है। 

Image credits: our own
Hindi

अरबपतियों की बीवी के स्टाइलिश बैग

इवेंट में बिसनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी के हैंडबैग ने भी खूब लाइमलाइट लूटी। शालिनी ने एलियन डिजाइन वाला बैग कैरी किया था।

Image credits: our own
Hindi

नीता अंबानी का बैग आ रहा पसंद

भले ही शालिनी अपने लग्जरी फैशन के लिए मशहूर हो चुकी हो लेकिन इवेंट में नीता अंबानी के पॉपकॉर्न बैग को खूब पसंद किया जा रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

ईशा अंबानी का बैग लगा खास

इन सबसे परे बो स्टाइल सूट में नजर आई ईशा अंबानी ने क्रिस्टल का बो बैग चुना। पहली झलक में बैग देखकर डायमंड वर्क का धोखा होता है। 

Image credits: our own
Hindi

24 लाख का है पॉपकॉर्न बैग

पॉपकॉर्न मिनाउडियर 2024/25 कलेक्शन pop coco बैग की कीमत 2024/25 wararni वेबसाइट में 24 लाख के करीब दी गई है।

Image credits: wararni
Hindi

पर्ल गोल्ड वर्क है खास

बैग के ऊपरी हिस्से में पॉपकॉर्न का इमेजनरी लुक क्रिएट करने के लिए पर्ल और गोल्डन मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: wararni
Hindi

खास है ये मिनी हैंड बैग

भले ही आपको साइज में पॉपकॉर्न बैग छोटा दिख रहा हो लेकिन इसकी कीमत किसी को भी आसानी से हैरान कर सकती है। 

Image credits: wararni

कोसो दूर रहेगी सर्दी ! बदन पर डालें ये 5 Salwar Suit Design

राम सा शांत और हनुमान सा चंचल होगा आपका बेटा, रखें ये नाम और देखें असर

पिचके नहीं बल्कि भरे-भरे दिखेंगे गाल, करें Suhana Khan सा Makeup

शादी के बाद बिहारी महिलाएं पहनती हैं ऐसा मंगलसूत्र, देखें डिजाइन