पिचके नहीं बल्कि भरे-भरे दिखेंगे गाल, करें Suhana Khan सा Makeup
Hindi

पिचके नहीं बल्कि भरे-भरे दिखेंगे गाल, करें Suhana Khan सा Makeup

गालों में लगाएं मैट फाउंडेशन
Hindi

गालों में लगाएं मैट फाउंडेशन

गर्मी, सर्दी या फिर किसी भी मौसम में सुहाना खान मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर बेहतरीन कवरेज पाती हैं। त्वचा को मॉस्चराइज कर मैट फाउंडेशन को पूरे फेस में लगाएं।

Image credits: instagram
कंसीलर से छिपा लें सारे दाग
Hindi

कंसीलर से छिपा लें सारे दाग

चेहरे में मेकअप करते समय बेदाग त्वचा का ध्यान जरूर रखें। आपको फाउंडेशन के बाद कंसीलर उन स्थान में लगाना चाहिए जहां हल्के दाग दिख रहे हो। 

Image credits: instagram
ब्लश से उभारे चीक बोंस
Hindi

ब्लश से उभारे चीक बोंस

अगर आपके गाल पिचके हैं तो उन्हें उभारने के लिए आप ब्लश और हाईलाइटर का इस्तेमाल जरूर करें। ड्रेस के अकॉर्डिंग ब्लश शेड चुनें और ब्रश की मदद से गालों पर लगाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

आंखों को करें हाईलाइट

सुहाना खान सिर्फ गालों नहीं बल्कि आंखों को भी बेहतरीन तरीके से हाईलाइट करती हैं। ब्राउन या ब्लैक काजल लगाएं और ड्रेस के अकॉर्डिंग आईशैडो चुनें। 

Image credits: instaram
Hindi

न्यूड लिपिस्टिक करेगी कमाल

जरूरी नहीं है कि मेकअप के दौरान हमेशा डार्क कलर की लिपिटिस्क ही चुनी जाए। आप सुहाना खान की तरह न्यूड लिपिस्टक लगाकर भी नो मेकअप लुक इफेक्ट क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instaram
Hindi

मेकअप सेटिंग स्प्रे

अगर आप मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं तो मेकअप के आखिरी में आपको सेटिंग स्प्रे की जरूरत नहीं पड़ती है। कुछ बातों का ध्यान रख आप के गालों में उभार दिखने लगेगा।

Image credits: instagram

शादी के बाद बिहारी महिलाएं पहनती हैं ऐसा मंगलसूत्र, देखें डिजाइन

जहरीली हवा को कहें अलविदा! लगाएं ये 5 पौधे और पाएं शुद्ध हवा की सौगात

दुल्हन की मां लगेगी सहेली जैसी! शादी में पहनें माधुरी सी ये ड्रेसेस

500 रु में दिखेंगी सेठानी ! तुरंत खरीदें ये बटिक साड़ी