गर्मी, सर्दी या फिर किसी भी मौसम में सुहाना खान मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर बेहतरीन कवरेज पाती हैं। त्वचा को मॉस्चराइज कर मैट फाउंडेशन को पूरे फेस में लगाएं।
चेहरे में मेकअप करते समय बेदाग त्वचा का ध्यान जरूर रखें। आपको फाउंडेशन के बाद कंसीलर उन स्थान में लगाना चाहिए जहां हल्के दाग दिख रहे हो।
अगर आपके गाल पिचके हैं तो उन्हें उभारने के लिए आप ब्लश और हाईलाइटर का इस्तेमाल जरूर करें। ड्रेस के अकॉर्डिंग ब्लश शेड चुनें और ब्रश की मदद से गालों पर लगाएं।
सुहाना खान सिर्फ गालों नहीं बल्कि आंखों को भी बेहतरीन तरीके से हाईलाइट करती हैं। ब्राउन या ब्लैक काजल लगाएं और ड्रेस के अकॉर्डिंग आईशैडो चुनें।
जरूरी नहीं है कि मेकअप के दौरान हमेशा डार्क कलर की लिपिटिस्क ही चुनी जाए। आप सुहाना खान की तरह न्यूड लिपिस्टक लगाकर भी नो मेकअप लुक इफेक्ट क्रिएट कर सकती हैं।
अगर आप मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं तो मेकअप के आखिरी में आपको सेटिंग स्प्रे की जरूरत नहीं पड़ती है। कुछ बातों का ध्यान रख आप के गालों में उभार दिखने लगेगा।