Hindi

दुल्हन की मां नहीं लगेंगी सहेली, शादी में पहनें माधुरी सी ये ड्रेसेस

Hindi

शादी में पहनें ये वेस्टर्न ड्रेसेस

बेटा या बेटी की शादी नजदीक है और चाहते हैं, अपने लुक में खास और यूनिक तो पहनें माधुरी दीक्षित से ये पांच वेस्टर्न ड्रेस और मेहमानों को बनाएं दीवाना।

Image credits: Instagram
Hindi

गाउन स्टाइल साड़ी

साड़ी और लहंगा में चाहती हं, कुछ यूनिक और अपने स्लीम फिगर को करना है फ्लॉन्ट तो 40-45 की उम्र में भी पहनें इस तरह के गाउन स्टाइल साड़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉर्ड सेट

कॉर्ड सेट तो आजकल ट्रेंड में है, साड़ी-लहंगा तो हमेशा पहनते हैं, ऐसे में बराती और समधी जी को भी दीवाना बनाएगी आपका ये कॉर्ड सेट वाला क्लासी लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लेजर सूट पैंट

साड़ी, सूट, लहंगा और दूसरे ड्रेस को करें साइड और पार्टी में पहनें इस तरह के ब्लेजर सूट और पैंट, जो आपको दिखाएगे और भी ज्यादा जवां और हसीन।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप विथ स्कर्ट एंड श्रग

क्रप टॉप के साथ इस तरह स्कर्ट और श्रग पहन साड़ी और लहंगा की खूबसूरती को मात देंगी और दिखेंगी माधुरी की तरह स्टाइलिश और क्लासी।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप विथ पैंट एंड श्रग

हैवी एंब्रॉयडरी वर्क के साथ ये क्रॉप टॉप, श्रग और पैंट का सेट बेहद क्लासी और एलिगेंट है, दुल्हन या दुल्हे की मां के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

500 रु में दिखेंगी सेठानी ! तुरंत खरीदें ये बटिक साड़ी

सांवली-सलोनी सूरत पर दिल हारेंगे पिया! पहनें उल्का गुप्ता सी 8 साड़ी

विंटर में स्कर्ट पर नहीं लगेगा 'बैन', ऑफिस 6 तरीकों से स्टाइल कर जाएं

ऑफिस में लगेंगी फैशन क्वीन ! विंटर लुक के लिए 7 अजरक ब्लाउज