बेटा या बेटी की शादी नजदीक है और चाहते हैं, अपने लुक में खास और यूनिक तो पहनें माधुरी दीक्षित से ये पांच वेस्टर्न ड्रेस और मेहमानों को बनाएं दीवाना।
साड़ी और लहंगा में चाहती हं, कुछ यूनिक और अपने स्लीम फिगर को करना है फ्लॉन्ट तो 40-45 की उम्र में भी पहनें इस तरह के गाउन स्टाइल साड़ी।
कॉर्ड सेट तो आजकल ट्रेंड में है, साड़ी-लहंगा तो हमेशा पहनते हैं, ऐसे में बराती और समधी जी को भी दीवाना बनाएगी आपका ये कॉर्ड सेट वाला क्लासी लुक।
साड़ी, सूट, लहंगा और दूसरे ड्रेस को करें साइड और पार्टी में पहनें इस तरह के ब्लेजर सूट और पैंट, जो आपको दिखाएगे और भी ज्यादा जवां और हसीन।
क्रप टॉप के साथ इस तरह स्कर्ट और श्रग पहन साड़ी और लहंगा की खूबसूरती को मात देंगी और दिखेंगी माधुरी की तरह स्टाइलिश और क्लासी।
हैवी एंब्रॉयडरी वर्क के साथ ये क्रॉप टॉप, श्रग और पैंट का सेट बेहद क्लासी और एलिगेंट है, दुल्हन या दुल्हे की मां के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है।
500 रु में दिखेंगी सेठानी ! तुरंत खरीदें ये बटिक साड़ी
सांवली-सलोनी सूरत पर दिल हारेंगे पिया! पहनें उल्का गुप्ता सी 8 साड़ी
विंटर में स्कर्ट पर नहीं लगेगा 'बैन', ऑफिस 6 तरीकों से स्टाइल कर जाएं
ऑफिस में लगेंगी फैशन क्वीन ! विंटर लुक के लिए 7 अजरक ब्लाउज