Hindi

ऑफिस में लगेंगी फैशन क्वीन ! विंटर लुक के लिए 7 अजरक ब्लाउज

Hindi

कॉटन अजरक ब्लाउज

वर्किंग वुमन हमेशा इस परेशानी में रही हैं कि वह साड़ी के साथ कैसा ब्लाउज पहनें। सर्दियों के साथ फैशन फ्लॉन्ट करते हुए आप कॉटन अजरक ब्लाउज चुनें ये पेस्टल साड़ियों संग खिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

वी नेक अजरक ब्लाउज

क्रॉप टॉप पर ये वी नेक ब्लाउज खूबसूरत लुक दे रहा है। आप इसे सिल्क या साटिन साड़ी के वियर कर सकती हैं। बाजार में 500 की रेंज में इसकी कई सारी वैरायटी मिल जायेंगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

बोट नेक डिजाइन में ये अजरक ब्लाउज किसी भी साड़ी को ग्रेसफुल बना देगा। ब्लाउज संग डोर बेल स्लीव्स दी गई हैं। आप इस ब्लाउज संग जैकेट कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

ओपन कॉलर अजरक ब्लाउज

ब्लैक-व्हाइट अजरक फैब्रिक पर ये ब्लाउज कमाल का लुक दे रहा है। आप इसे मैचिंग-कंट्रास्ट साड़ी के साथ पेयर करें। ब्लाउज सिंपल हैं तो इयररिंग्स हैवी रख सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

जैकेट स्टाइल अजरक ब्लाउज

ब्लैक-रेड कलर में कोटी स्टाइल ये ब्लाउज विंटर लुक में जान डाल देगा। बाजार में इस तरह के कई ब्लाउज 500-700 रुपए की रेंज में मिल जायेंगे। 

Image credits: Social Media
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

लहरिया प्रिंट पर ये अजरक ब्लाउज मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। इसे व्हाइट या बेंज कलर साड़ी संग पेयर करें। छोटे-फंक्शन में भी ये ब्लाउज सिल्वर जूलरी संग पहन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लोरल वर्क अजरक ब्लाउज

फ्लोरल वर्क इन दिनों खूब ट्रेंड में है। स्टाइल और फैशन मेंटेंन करने के लिए आप इस तरह के ब्लाउज वियर कर सकती हैं। मार्केट में 400 की रेंज में इसके कई पैर्टन मिल जायेंगे। 

Image credits: Social Media

भाभी की शादी में चमकेगी ननद ! सस्ते में लें Nikita Dutta सी 8 ज्वेलरी

चेहरे से टपकेगा नूर ! दोस्त की शादी में पहनें नायरा जैसे इयररिंग्स

ईशा अंबानी के ससुराल की शाही हवेली की भव्यता देखें, एक रात का किराया?

ऐन वक्त पर पार्लर वाली हो गई गायब! 10 Min में ऐसे घर पर बनाएं मेसी Bun