Hindi

भाभी की शादी में चमकेगी ननद ! सस्ते में लें Nikita Dutta सी 8 ज्वेलरी

Hindi

राउंड नग चोकर

शादी में अगर आप सलवार सूट पहन रही हैं तो उसके साथ निकिता की तरह राउंड नग वाला चोकर पहनें। साथ में मैचिंग स्टड्स भी वियर करें। 250 रु में आपको ऐसे चोकर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन चोकर संग पर्ल नेकलेस

साड़ी के लुक को हैवी बनाने के लिए आप गोल्ड के डिजाइनर चोकर और मोती वाला छोटा नेकलेस चुन सकती हैं। साथ में महाराष्ट्रियन स्टाइल वाली नथ भी आपके ऊपर जंचेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड हैवी झुमके

एंब्रॉयडरी सूट की शान बढ़ाने के लिए आप हैवी झुमके पहन भी लुक पूरा कर सकती हैं। ऐसे झुमके आपको 200 रु के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

हाथों में पहनें स्टेटमेंट रिंग

शादी में लुक को पूरा करने के लिए सिर्फ स्टेटमेंट इयररिंग्स ही काफी नहीं है। आप हाथों में 100 रु तक की हैवी सर्कल डिजाइन की रिंग भी पहन सकती हैं जो खूबसूरती को बढ़ा देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी चांद बालिया

गजरे लुक के साथ निकिता के कानों में हैवी चांद बालियां उन्हें क्लासी लुक दे रही हैं। 200 रु में आप ऐसा लुक साड़ी के साथ भी रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल-मैटल चोकर

रेड साड़ी के साथ निकिता का पर्ल-मैटल चोकर गजब लुक दे रहा है। ऐसे लुक के साथ इयरिंग्स पहनने की जरूरत नहीं। 

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन इयररिंग्स

अगर आपने एंब्रॉयडरी नेकलाइन वाला सूट पहना है तो आपको नेकलेस पहनने के बजाय कुंदन इयररिंग्स पहनने चाहिए। इससे भी आपका लुक हसीन लगेगा। 

Image credits: instagram

चेहरे से टपकेगा नूर ! दोस्त की शादी में पहनें नायरा जैसे इयररिंग्स

ईशा अंबानी के ससुराल की शाही हवेली की भव्यता देखें, एक रात का किराया?

ऐन वक्त पर पार्लर वाली हो गई गायब! 10 Min में ऐसे घर पर बनाएं मेसी Bun

हुस्न ढक कर भी लग सकती हैं बवाल, बनवा लें ये 8 ब्लाउज डिजाइन