चेहरे से टपकेगा नूर ! दोस्त की शादी में पहनें नायरा जैसे इयररिंग्स
Other Lifestyle Nov 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
शिवांगी जोशी इयररिंग्स
शिवांगी जोशी ने नायरा के किरदार से फैंस की दिल में खास जगह बनाई हैं। उनकी एक्टिंग से लेकर फैशन की महिलाएं कायल हैं। ऐसे में उनका इयररिंग कलेक्शन आपके लिये लाये हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग चांदबालियां
मिरर वर्क आउटफिट के साथ नायरा ने लॉन्ग चांदबलियां कैरी की हैं। जिसमें हैवी डिजाइन दी गई है। आप भी ऐसा इयरिगंस साड़ी-सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर इयररिंग्स
हैवी इयररिंग्स हमेशा सिंपल से सिंपल लुक में जान डाल देती हैं। आप भी टेंपल स्टाइल ये झुमके पहनें। बाजार में 200-300 रुपए मे ये मिल जायेंगे। यूनिक लुक देने में ये कमी नहीं रखेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी लॉन्ग इयरिंग्स
शादी-पार्टी में जूलरी ऐसी होनी चाहिए जो दूर से दिखाई दे। आप भी ऐसा लुक चाहती हैं तो लहंगा हो या साड़ी पर्ल वर्क पर ऐसे इयररिंग्स चुनें। बाजार में 500-700 रु में बाले मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड झुमकी इयरिंग्स
ट्रेडिशनल झुमकी से हटकर आप इस तरह की घुंघरू वाली इयररिंग्स पहन सकती हैं। गोल्ड में इस बनवाना तो बहुत महंग होगा हालांकि आर्टिफीशियल डिजाइन में ये मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्की इयररिंग्स
राउंड शेप नग वर्क पर ये पोल्की इययररिंग्स एथनिक-वेस्टर्न हर लुक में बहुत खूबसूरत दिखेगी। अगर थोड़ा हैवी लुक पसंद हैं तो इस स्टाइल करें। इसे पहनने के बाद कोई भी जूलरी पहनने से बचें।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग स्टोन इयररिंग्स
जड़ाऊ स्टोन पर शिवांगी जोशी के इयररिंग्स बेहतरीन लुक दे रहा है। अगर आप कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो हैवी ज्वेलरी की बजाय इस तरह के बाले पहनें।