Hindi

500 रु में दिखेंगी सेठानी ! तुरंत खरीदें ये बटिक साड़ी

Hindi

रेड एंब्रॉयडरी साड़ी

फैशनिस्टा दिखने के लिए जरूरी नहीं है महंगी साड़ी पहनी जाये। आप 500 रुपए में मिलने वाली बटिक साड़ी से लुक पूरा कर सकती है। फोटो में व्हाइट एंब्रॉयडरी रेड साड़ी चोकर संग पहनी हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड बटिक साड़ी

साटन प्रिंट पर ये बटिक साड़ी बहुत ज्यादा कंफर्टेबल है और फंकी लुक दे रही है। अगर आप कुछ सिंपल-सोबर ढूंढ रही हैं तो हजार रुपए की रेंज मे इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चंदेरी बटिक साड़ी

हैंड प्रिंट पर ये चंदरी बटिक साड़ी डेलीवियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। साड़ी हल्की है इसलिए आप ब्लाउज कंट्रास्ट या फिर एंब्रॉयडरी में रख सकती हैं। ये 300 रुपए तक मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क बटिक साड़ी

हैंड प्रिंट पर सिल्क बटिक साड़ी का कोई जवाब नहीं है। ये बहुत खूबसूरत लुक देती है। आप इसे किसी भी शादी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। बाजार में 1000-1200 रु में ये मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू प्रिंट कॉटन बटिक साड़ी

कम पैसों में शानदार दिखना है तो शायद ही बटिक साड़ी से बढ़िया ऑप्शन आपको मिलेगा। इस साड़ी राउंड नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया गया है जो रॉयल लुक दे रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल बटिक साड़ी

मैरिड वुमन पर डबल शेड साड़ी खूब जंचती है। अगर आप प्लेन से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो  500 रुपए में मिलने वाली इस फ्लोरल बटिक साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मटका सिल्क बटिक साड़ी

ब्लैक-व्हाइट का कॉम्बों रॉयल लुक देता है। आप भी महफिल में सबसे जुदा दिखना चाहती हैं तो इस तरह की मटका सिल्क साड़ी पहनें। बाजार में ये 1K के अंदर मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest

सांवली-सलोनी सूरत पर दिल हारेंगे पिया! पहनें उल्का गुप्ता सी 8 साड़ी

विंटर में स्कर्ट पर नहीं लगेगा 'बैन', ऑफिस 6 तरीकों से स्टाइल कर जाएं

ऑफिस में लगेंगी फैशन क्वीन ! विंटर लुक के लिए 7 अजरक ब्लाउज

भाभी की शादी में चमकेगी ननद ! सस्ते में लें Nikita Dutta सी 8 ज्वेलरी