Hindi

विंटर में स्कर्ट पर नहीं लगेगा 'बैन', ऑफिस 6 तरीकों से स्टाइल कर जाएं

Hindi

स्कर्ट विद फुलनेक स्वेटर एंड बूट

ऑफिस के लिए विंटर में यह लुक परफेक्ट है। स्कर्ट के साथ फुलनेक स्वेटर को इन करके पहनें। लॉन्ग बूट पहनें। ये आपको ठंड से बचाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्कर्ट विद वूूलन स्कार्फ

विंटर में स्कर्ट और स्वेटर के साथ आप वूलन स्कार्फ को स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। साइड में इसे रखते हुए ऊपर से बेल्ट लगाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग जैकेट साथ कंप्लीट करें लुक

लॉन्ग जैकेट के साथ आप किसी भी स्कर्ट को तुरंत ऑफिस-फ्रेंडली बना सकती हैं। लॉन्ग जैकेट के नीचे एक  विंटर शर्ट या स्वेटर पहनें और इसे हाई-वेस्ट स्कर्ट के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लेज़र के साथ स्मार्ट लुक

 ब्लेज़र के साथ स्कर्ट को जोड़कर यूनिक लुक पा सकती हैं। बस स्टाइलिंग का तरीका कुछ ऐसा होना चाहिए। ब्लेजर के ऊपर मैचिंग बेल्ट लगाएं। लॉन्ग बूट पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्कर्ट के साथ थर्मल लेगिंग्स पहनें

थर्मल लेगिंग्स पहनकर आप ठंड से बच सकती हैं और स्कर्ट का लुक भी बना रह सकता है। ब्लैक, ग्रे या न्यूड रंग की लेगिंग्स आपकी स्कर्ट के साथ परफेक्ट मैच करेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

ओवरसाइज़्ड स्वेटर या पुलोवर पहनें

ओवरसाइज़्ड स्वेटर को स्कर्ट के साथ टक-इन करके स्टाइल करें। यह विंटर में एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देगा। यह स्टाइल विंटर में हमेशा से ट्रेड में रहता आ रहा है।

Image credits: pinterest

ऑफिस में लगेंगी फैशन क्वीन ! विंटर लुक के लिए 7 अजरक ब्लाउज

भाभी की शादी में चमकेगी ननद ! सस्ते में लें Nikita Dutta सी 8 ज्वेलरी

चेहरे से टपकेगा नूर ! दोस्त की शादी में पहनें नायरा जैसे इयररिंग्स

ईशा अंबानी के ससुराल की शाही हवेली की भव्यता देखें, एक रात का किराया?