जहरीली हवा को कहें अलविदा! लगाएं ये 5 पौधे और पाएं शुद्ध हवा की सौगात
Other Lifestyle Nov 14 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
लगाएं ये पांच पौधे
सर्दियों के साथ दिल्ली NCR की हवा जहरीली हो जाती है, ऐसे में घर में इन पौधों को लगाएं और ताजी हवा में सांस लें, ये पौधे हवा से जहरीली रसायन को सोखते हैं और ऑक्सीजन रीलीज करते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
लवेंडर (Lavender)
लवेंडर न सिर्फ अपने खूबसूरत फूलों के लिए जाना जाता है, बल्कि यह पौधा हवा से प्रदूषक तत्वों को सोखने में मदद करता है और शुद्ध हवा देता है। इसकी अच्छी महक पूरे घर को महकाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एलोवेरा (Aloe Vera)
एलोवेरा न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह हवा से फॉर्मलडिहाइड और बेंजीन जैसी प्रदूषक गैसों को निकालने में भी मदद करता है। यह घर में शुद्ध हवा प्रदान करने में सहायक है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
स्पाइडर प्लांट हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मलडिहाइड जैसी जहरीली गैसों को सोखता है। इसके अलावा, यह आपके घर की हवा को ताजगी और शुद्धता प्रदान करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एरेका पाम (Areca Palm)
एरेका पाम को 'एयर प्यूरीफायर' के रूप में जाना जाता है। यह हवा से सल्फर डाईऑक्साइड, फॉर्मलडिहाइड और बेंजीन जैसे प्रदूषकों को निकालने में मदद करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्नेक प्लांट (Snake Plant)
स्नेक प्लांट को NASA के स्टडी में हवा शुद्ध करने वाले पौधा माना गया है। यह रात में भी ऑक्सीजन रिलीज करता है और हवा से बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड, और ट्राइक्लोरोएथिलीन को सोखता है।