Hindi

कोसो दूर रहेगी सर्दी ! बदन पर डालें ये 5 Salwar Suit Design

Hindi

बनारसी सलवार सूट

ठंड से बचने के लिए आप मल्टीकलर में सोनम कपूर जैसा काफ्तान बनारसी सूट पहन सकती हैं। ये पार्टी वियर लुक के लिए परफेक्ट है। बाजार में बजट के हिसाब से ये मिल जाएगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

पश्मीना सलवार सूट

कश्मीरी एंब्रॉयडरी पर ये पश्मीना सलवार सूट आप फंक्शन के अलावा ऑफिस में वियर कर सकती है। जहां कुर्ती को शॉर्ट रखते हुए पैंट के बॉटम में लेस वर्क किया गया है। 

Image credits: Social Media
Hindi

पाकिस्तानी सलवार सूट

बलूच एंब्रॉयडरी पर ये पाकिस्तानी अनारकली सूट एलिगेंट लुक दे रहा है। आप हाइनेक के साथ इसे वियर कर सकती हैं। वहीं, पार्टी में आप इसे सिल्वर जूलरी संग टीमअप करें।

Image credits: Social Media
Hindi

वेलवेट सलवार सूट

ठंड में वेलवेट खूबसूरत दिखने के साथ गर्माहट भी गजब का देता है। बाजार में बजट के एकॉर्डिंग वेलवेट सूट की कई वैरायटियां मिल जाएंगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

जैकेट स्टाइल वूलेन कुर्ती

वुलेन फैब्रिक पर ऐसी ओपनी जैकेट कुर्ती महिलाओं के ऊपर खूब जंचती है। अगर आपका बजट कम हैं तो 2 हजार तक ऐसी प्रीमियम कुर्ती को ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वूलेन साटन सूट

पैंट विद कुर्ती स्टाइलिश लगने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देती है। आप भी एंब्रॉयडरी वर्क पर इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं। मार्केट में 1 हजार में ये आराम से मिल जायेगा। 

Image credits: Social Media

राम सा शांत और हनुमान सा चंचल होगा आपका बेटा, रखें ये नाम और देखें असर

पिचके नहीं बल्कि भरे-भरे दिखेंगे गाल, करें Suhana Khan सा Makeup

शादी के बाद बिहारी महिलाएं पहनती हैं ऐसा मंगलसूत्र, देखें डिजाइन

जहरीली हवा को कहें अलविदा! लगाएं ये 5 पौधे और पाएं शुद्ध हवा की सौगात