Hindi

जाह्नवी से लौट आया नेट ब्लाउज का फैशन, मरी साड़ी में भी डालेंगे जान

Hindi

देखें नेट ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन

जाह्नवी कपूर के नेट ब्लाउज डिजाइन्स ने साड़ी फैशन में नई जान फूंक दी है। हॉल्टर नेक से लेकर हाई नेक तक, देखें लेटेस्ट ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

नेट फैब्रिक में आप एक या दो नहीं बल्कि कई तरह के डिजाइनर और ट्रेंडी ब्लाउज के डिजाइन नवा सकते हैं, इसी में एक डिजाइन है हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी को क्लासी लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

साड़ी की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाने और क्लासी लुक के लिए आप इस तरह के ट्रेंडी ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाएं और लोगों से तारीफें बटोरें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

नेट की बलाउज में इस तरह के फुल स्लीव हाथ और साड़ी दोनों की खूबसूरती को बढ़ा देती है। हैवी हो या सिंपल आप इस तरह के ब्लाउज बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

हालही में जाह्नवी ने ओम्ब्रे कसाटा साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत हाई नेक ट्रांसपेरेंट ब्लाउज पहना है, इस तरह का ब्लाउज इस वेडिंग सीजन में आपको खास फिल करवा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक कट स्लीव ब्लाउज

साड़ी और लहंगे के लिए आप इस तरह के कट स्लीव ब्लाउज में हाई नेक और फ्रंट डिजाइन के साथ ब्लाउज बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Happy Gurupurab 2024: गुरु नानक जयंती पर अपनों को भेजें लख-लख बधाइयां

24 लाख का हैंड बैग लेकर पहुंची नीता अंबानी, शालिनी से दिखी सीधी टक्कर!

कोसो दूर रहेगी सर्दी ! बदन पर डालें ये 5 Salwar Suit Design

राम सा शांत और हनुमान सा चंचल होगा आपका बेटा, रखें ये नाम और देखें असर